Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आधार पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला
होम Breaking सुप्रीमकोर्ट का फैसला आने तक आधार लिंक करना जरूरी नहीं

सुप्रीमकोर्ट का फैसला आने तक आधार लिंक करना जरूरी नहीं

0
सुप्रीमकोर्ट का फैसला आने तक आधार लिंक करना जरूरी नहीं
aadhar not mandatory for bank accounts, phones for now : supreme court
aadhar not mandatory for bank accounts, phones for now : supreme court
aadhar not mandatory for bank accounts, phones for now : supreme court

नई दिल्ली। ‘आधार’ की अनिवार्यता मामले में सुप्रीमकोर्ट का फैसला आने तक बैंक और मोबाइल फोन आदि सेवाओं को आधार से जोड़ना अनिवार्य नहीं होगा। उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न सेवाओं को आधार से जोड़ने की अंतिम अवधि 31 मार्च को अनिश्चित काल के लिए मंगलवार को बढ़ा दी।

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा कि इस मामले में फैसला आने तक आधार की अनिवार्यता समाप्त की जाती है। न्यायालय ने हालांकि यह स्पष्ट किया कि विभिन्न कल्याणकारी और सामाजिक योजनाओं के लिए ही आधार जरूरी होगा। संविधान पीठ ने कहा कि सरकार बैंक खातों और मोबाइल फोन को अनिवार्य तौर पर आधार से जोड़ने के लिए दबाव नहीं बना सकती।

गत वर्ष दिसम्बर में हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने विभिन्न सेवाओं को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 मार्च कर दी थी। पिछले सप्ताह केंद्र सरकार की ओर से एटर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने संकेत दिया था कि यदि आवश्यक हुआ तो विभिन्न सेवाओं को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 मार्च से आगे बढ़ाई जा सकती है।