मुंबई | बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का कहना है कि वह अच्छी कहानियों पर आधारित फिल्मों में काम करते हैं। आमिर खान को फिल्म जगत में आये हुये तीन दशक हो गये हैं। आमिर खान से अपने फिल्मों के चुनाव पर
पूछा गया तो उन्होंने कहा , “मैं वही फिल्में करता हूं जिसकी कहानी पर मुझे विश्वास रहता है। मैं कमर्शियल फिल्म और विषय प्रधान फिल्मों को अलग नहीं मानता। मेरा फोकस है कि मैं वैसी फिल्में करूं, जिस पर मुझे भरोसा हो। जब मैं ‘तलाश’ जैसी फिल्म चुनता हूं को मुझे पता होता है कि यह साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म नहीं हो सकती है। लेकिन मुझे वह करके संतुष्टि मिलती है। मैं यह नहीं सोचता कि मेरी अगली फिल्म कि समाजिक मुद्दे पर होगी.. मैं सिर्फ अच्छी फिल्में बनाना चाहता हूं। ”
आमिर खान ने कहा , “मेरी फिल्में हर तरह की होती हैं, यहां ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, देल्ही बेली, दंगल जैसी फिल्मों का मिक्स होता है। मैं फिल्म स्क्रिप्ट को एक ऑडियंस की तरह सुनता हूं। स्क्रिप्ट में कुछ ऐसा होना चाहिए तो मुझे उत्साहित करे, रोमांचक लगे.. कभी इसके साथ कुछ संदेश भी होता, कभी नहीं होता। ”