नारनौल/चंडीगढ़। जेजेपी व आम आदमी पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी स्वाति यादव ने दावा किया है कि दादरी व बाढड़ा क्षेत्रों से चली जेजेपी की हवा ने अब अपना रुख महेन्द्रगढ़ की ओर बढ़ा दिया है। अब जननायक जनता पार्टी के आम कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर उन्हें जीताने के लिए कमर कस ली है।
स्वाति यादव ने रविवार को महेन्द्रगढ़ हलके के दर्जनों गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के आम कार्यकर्ताओं का निरंतर बढ़ता हौसला उन्हें विजय की ओर ले जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वे पूरे लोकसभा क्षेत्र को एक नजर में रखते हुए विकास की राह पर ले जाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि जनता को चाहिए कि वे नालायक नेताओं से छुटकारा पाकर तथा झूठे सपने दिखाने वालों को सबक सिखाते हुए काम करने की ललक रखने वाले को ही विजय बनाएं। उन्होंने कहा कि जेजेपी के प्रति आम लोगों द्वारा जो जनाधार मिल रहा है उसे किसी भी कीमत पर रुकने न दें तथा वे उन्हें जीताने तक अपना संघर्ष जारी रखें।
स्वाति यादव ने कहा कि वे झूठ बोलने वालों व जीतने के बाद आम लोगों से दूर रहने वालों से तौबा करते हुए उन्हें एक मौका अवश्य देकर देखें, वे विश्वास दिलाती हैं कि आम लोगों की जनभावनाओं व अपेक्षाओं पर खरी उतरेंगी।
स्वाति ने कहा कि नए हरियाणा के लिए महिलाओं व युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए आम व्यक्ति को आगे आना होगा तथा सभी को मिलकर नए हरियाणा के निर्माण में अपना योगदान देना होगा। वे राजनीति में नि:स्वार्थ भावना से आई हैं तथा पूरी ईमानदारी से सबको साथ लेकर कार्य करेंगी।
स्वाति यादव का यहां के ज्यादातर गांवों में बैंड-बाजों व सामूहिक गीतों के माध्यम से जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें सफल बनाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उनके साथ संजीव तंवर, रमेश पालड़ी, राजकुमार खातोद, अजय सीगडिय़ा, सुनील रिवासा, करतार महाश्य, विनोद कुमार गागड़वास, युवा प्रधान रविन्द्र गागड़वास, लक्की सोनी, राजबीर गुलावला, सतबीर राठोड़, पवन शेखावत, बलबीर शेखावत, दिग्विजय शेखावत, राजबीर श्यामपुरा, मोनू शेखावात, अशोक यादव, अनिल बासड़ी, धर्मबीर सोड़ी, मंदीप बाढड़ा , कर्मबीर डीगरोता, ओमप्रकाश पिलानिया, रमेश जांगड़ा व मास्टर महीपाल आदि भी शामिल थे।
विकास व युवा सोच के धनी प्रत्याशी का चयन करें : सत्यबीर
लोकसभा क्षेत्र की बहादुर जनता अब किसी के झूठे सब्जबाग पर विश्वास नहीं करेगी तथा ग्रामीण विकास, रोजगार, सस्ती शिक्षा व चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं के पक्षधर प्रत्याशी के रुप में स्वाति यादव को भारी मतों से विजयी बनाने का मन बना चुकी है। सभी कार्यकर्ता एक जुटता से अपने-अपने बूथ व वार्ड स्तर पर प्रचार अभियान में तेजी लाएं।
यह बात जजपा के वरिष्ठ नेता व प्रत्याशी स्वाति यादव के पिता सत्यवीर सिंह नौताना ने बाढड़़ा में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जजपा पार्टी का गठन पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व. देवीलाल के सपनों को पूरा करने के लिए किया गया है। मौजूदा केन्द्र व प्रदेश सरकार केवल झूठे सपने दिखाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं जो न्यायोचित नहीं है।
मौजूदा समय में प्रदेश ही नहीं अपितु देश की राजनीति नई करवट ले रही है और इस समय आपका सहयोग ही जजपा को मजबूती देगा। 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक जजपा प्रत्याशी स्वाति यादव के पक्ष में मतदान कर प्रदेश में नए दौर की शुरूआत में सहयोग दें।
जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में पिछले चुनाव से ज्यादा मत देकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में स्वाति यादव को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भेजकर क्षेत्र को विकास के नए आयाम पर पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जजपा आप का गठबंधन पाक पवित्र है और दोनों दलों द्वारा लंबे मंथन के बाद लोकसभा चुनाव में सभी दस सीटों पर कर्मठ व जीताऊ चेहरों को मैदान में उतारा गया है। प्रदेश की जनता लंबे समय से भाजपा व कांग्रेस से छुटकारा पाने की फिराक में है, इसीलिए जजपा ही अब लोकसभा व आगामी विस चुनावों में जीत का परचम लहराएगी।
उनके अलावा जजपा हल्का अध्यक्ष डा. विजय सांगवान मंदौला, शिक्षा बोर्ड के पूर्व सचिव जगदीश सिहाग, कर्मचारी प्रकोष्ट प्रदेश प्रभारी संजीव मंदौला, मिडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह, जोगेन्द्र हड़ौदी, ऋषिपाल उमरवास, पूर्व हलका अध्यक्ष विजय श्योराण, राजेश झोझुकलां, रमेश पालड़ी, जजपा युवा हलका अध्यक्ष रामफल कादमा, विजय गोपी, नरेन्द्र हंसावास, कैलाश पालड़ी, ओमप्रकाश यादव, पूर्व सैनिक सैल जिलाध्यक्ष जयबीर काकड़ौली, नरेश गोपालवास, आनंद बडराई, संदीप सिरसली, मानसिंह शर्मा, मीरसिंह, हरपाल, करण सिंह मांढी, राजेश अटेला, सरपंच सुरेन्द्र कुब्जा, पंच कृष्ण काकड़ौली, ओमधारा श्योराण, तेजवीर, धर्मबीर कारी, धनसिंह, भूपसिंह मांढी, कृष्ण प्रधान, दिनेश, सज्जन सिंह, संदीप सांगवान, मंदीप मोद, उमेद खान व कृपाल सिंह आदि भी उपस्थित थे।