Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
aap-jjp candidate swati yadav roadshow in bhiwani-भिवानी में जेजेपी-आप प्रत्याशी स्वाति यादव का भव्य रोड शो - Sabguru News
होम Chandigarh भिवानी में जेजेपी-आप प्रत्याशी स्वाति यादव का भव्य रोड शो

भिवानी में जेजेपी-आप प्रत्याशी स्वाति यादव का भव्य रोड शो

0
भिवानी में जेजेपी-आप प्रत्याशी स्वाति यादव का भव्य रोड शो

नारनौल/चंडीगढ़। भिवानी-महेंद्रगढ़ से जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी स्वाति यादव ने अपने समर्थकों के साथ शहर में भव्य रोड शो निकालकर लोगों से वोटों की अपील की। रोड शो के माध्यम से स्वाति यादव ने अपनी ताकत दिखाने का भरपूर प्रयास किया।

रोड शो से पूर्व स्वाति यादव के समर्थक हुडा सेक्टर में उनके कार्यालय में एकत्र हुए, जहां से महावीर चौक, पुल बाजार, मानक चौक होते हुए आजाद चौक पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में समर्थक चौ. देवीलाल, डॉ. अजय सिंह चौटाला, सांसद दुष्यंत चौटाला व प्रत्याशी स्वाति यादव के नारे लगाते रहे।

इस अवसर पर उनके साथ हजारों लोगों की भारी भीड़ थी। पैदल निकाले गए इस रोड शो के दौरान मार्ग में दुकानदारों, व्यापारियों व आम लोगों से मिलते हुए जजपा प्रत्याशी स्वाति यादव ने वोटों की अपील की। रास्ते में अनेक दुकानदारों व व्यापारियों ने उनका भव्य स्वागत किया तथा उन्हें पूरा समर्थन देने का विश्वास दिलाया।

इस रोड शो में स्वाति यादव के साथ आम आदमी पार्टी के जरनल रणवीर सिंह, अभय सिंह यादव, सतबीर नौताना, कमलेश सैनी, बजरंग लाल अग्रवाल, अनुपम गुप्ता, तेजप्रकाश अधिवक्ता, रोहतास यादव, सुरेन्दर पटीकरा, सुरेश पटीकरा, धर्मबीर यादव, नवीन राव, जोगेन्द्र बडेसरा, सत्तू खटीक तथा रगबीर सैनी आदि भी साथ थे।

इससे पूर्व स्वाति यादव ने नारनौल हलके के दर्जन भर गांवों का दौरा करते हुए आम लोगों से मिल रहे समर्थन के लिए लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि हमें अपनों व परायों को समझना होगा, क्योंकि अपने कभी दगा नहीं करते तथा पराये कभी अपने नहीं हो सकते।

हमें ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा जो कि केवल चुनाव के समय ही बरसात के मेंढ़क की तरह बाहर निकलकर झूठे वायदे करके चले जाते हैं तथा पांच साल तक दिखाई तक नहीं देते। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपनी इस बेटी पर विश्वास करें, क्योंकि बेटियां अपनों को कभी धोखा नहीं दे सकती।