नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को बुधवार को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है जब पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल आशीष खेतान ने सक्रिय राजनीति से अलग होने की घोषणा की।
कुछ दिन पहले पत्रकारिता से राजनीति में आए आप नेता आशुतोष ने भी पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया था।
खेतान भी पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में उतरे थे। उन्होंने कहा कि कानूनी पेशे पर पूरा ध्यान देने के लिए वह सक्रिय राजनीति से अलग हो गए हैं। खेतान ने कहा कि मैं अब सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हूं। उन्होंने गत अप्रेल में दिल्ली डायलॉग कमीशन (डीडीसी) के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।