Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Aaron Finch Peter Handscab and Mitchell Marsh out of Test series against Sri Lanka - आरोन फिंच पीटर हैंड्सकोंब और मिशेल मार्श श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर - Sabguru News
होम Sports Cricket आरोन फिंच पीटर हैंड्सकोंब और मिशेल मार्श श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

आरोन फिंच पीटर हैंड्सकोंब और मिशेल मार्श श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

0
आरोन फिंच पीटर हैंड्सकोंब और मिशेल मार्श श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर
Aaron Finch Peter Handscab and Mitchell Marsh out of Test series against Sri Lanka
 Aaron Finch Peter Handscab and Mitchell Marsh out of Test series against Sri Lanka
Aaron Finch Peter Handscab and Mitchell Marsh out of Test series against Sri Lanka

मेलबोर्न । भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ गंवाने के बाद आस्ट्रेलिया ने 24 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिये अपनी टीम के अनुभवी खिलाड़ियों आरोन फिंच, पीटर हैंड्सकोंब, मिशेल मार्श और शॉन मार्श को 13 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया है।

आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 24 जनवरी को ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में सीरीज़ का पहला टेस्ट खेला जाना है। विक्टोरिया के 20 वर्षीय बल्लेबाज़ विल पुकोवस्की को अंतरराष्ट्रीय टीम में पदार्पण के लिये बुलाया गया है, अक्टूबर में वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 243 रन बनाये थे, हालांकि छह सप्ताह बाद उन्होंने मानसिक बीमारी के चलते क्रिकेट से अवकाश ले लिया था।

मैट रेनशॉ और जो बर्न्स को भी आस्ट्रेलियाई टीम में वापिस बुलाया गया है। रेनशॉ ने अाखिरी बार मार्च-अप्रैल में जोहानसबर्ग में अपना 11वां टेस्ट खेला था। उन्हें केपटाउन टेस्ट में बॉल टेम्परिंग प्रकरण के बाद आखिरी क्षणाें में बुलाया गया था। अन्य खिलाड़ी बर्न्स भी अच्छी फार्म में खेल रहे हैं और शैफील्ड शील्ड में 472 रन के साथ पांचवें शीर्ष स्कोरर हैं।

29 वर्षीय बल्लेबाज़ के नाम 14 मैचों में तीन टेस्ट शतक हैं और रिकी पोंटिंग के पसंदीदा खिलाड़ियों में है। सभी तीन बल्लेबाज़ टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका के खिलाफ होबार्ट में 17 जनवरी से होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में गुलाबी गेंद से खेलेंगे।

तीसरे नंबर के मार्नस लाबुसचांगे को भी अभ्यास मैच के लिये अंतिम एकादश में शामिल किया गया है और अंतिम एकादश में वह भी एक दावेदार रहेंगे। आस्ट्रेलिया घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगा जिसका पहला मैच दिन-रात्रि होगा जबकि दूसरा मैच एक फरवरी को कैनबरा में खेला जाएगा।

राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख ट्रेवर होंस,“आखिरकार पीटर, आरोन, शॉन अौर मिशेल टेस्ट स्तर का वह प्रदर्शन नहीं दिखा सके जिसकी हमने उनसे उम्मीद की थी। सभी चार खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं और उनके लिये टेस्ट क्रिकेट में वापसी के दरवाजे बंद नहीं हुये हैं।”

टीम इस प्रकार है-टिम पेन(कप्तान/विकेटकीपर), जोश हेजलवुड(उपकप्तान),जो बर्न्स, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हैड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुसचांगे, नाथन लियोन, विल पुकोवस्की, मैट रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल।