अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से जुड़ी छात्रा आरती प्रजापत ने गुरु काशी विश्वविद्यालय भटिंडा मे आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में ऑल इंडिया स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया है।
आधिकारिक पुष्ट जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय को गोल्ड मेडल दिलाने वाली आरती प्रजापत ने ऑल इंडिया स्तर पर तीस मीटर इंडियन राउंड तीरंदाजी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की ओर से न केवल अपना नाम रोशन किया बल्कि विश्वविद्यालय को भी पहली बार स्वर्ण पदक दिलाकर गौरवान्वित किया है।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो अनिल शुक्ला ने इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिए गौरव बताते हुए खुशी जाहिर की और पदक विजेता आरती प्रजापत को 26 जनवरी को सम्मानित करने की भी घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि पदक विजेता आरती प्रजापत विश्वविद्यालय के अधीन राजकीय महाविद्यालय अरांई में बीए पार्ट- 2 की छात्रा है तथा गतवर्ष उन्होंने ऐसी ही प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था।