इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आसिया बीबी ईशनिंदा मामले में समीक्षा याचिका रद्द करने बाद इस मामले पर हो रही राजनीति के बीच पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि आसिया बीबी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने स्थानीय समाचार पत्र द डॉन से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आसिया कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। वे जहां जाना चाहती हैं, जा सकती हैं। उन्हें देश छोड़कर कब जाना है यह फैसला पूरी तरह से उनके ऊपर निर्भर करता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 31 अक्टूबर को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने लाहौर उच्च न्यायलय और ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलटते हुए आसिया को सुनाई गई फांसी की सजा रद्द करते हुए उसे रिहा करने का आदेश दिया था।
आशिया को मुल्तान जेल से रिहा होने के बाद उन्हें विशेष विमान से इस्लामाबाद लाया गया, लेकिन इस समय आसिया कहां है इस जानकारी को गुप्त रखा गया है।
आसिया को रिहा करने के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान के कट्टरपंथियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के बाद कनाडा और इटली ने आसिया को अपनी नागरिकता प्रदान करने की पेशकश की। आसिया के पति आशिक मसीह ने कहा था कि आसिया की रिहाई का विरोध करने वाले लोगों से उसकी जान को खतरा है।