मेलबोर्न। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में नहीं खेलने का फैसला किया है।
पिछले महीने डिविलियर्स के मैनेजमेंट ने उनके बीबीएल लीग में खेलने की ओर इशारा किया था जिसके बाद अब उनके इस लीग नहीं जुड़ने की बात सामने आ रही है। क्रिकइंफो के अनुसार डिविलियर्स के बीबीएल में नहीं खेलने से आयोजकों को बड़ा झटका लग सकता है। उनके लीग में नहीं खेलने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपने प्रसारण साझेदारों को समझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी।
इसके अलावा यह भी कयास लगाए जा रहे है कि बेहतर प्रस्ताव के बाद वह लीग से जुड़ सकते है लेकिन अभी उनके बीबीएल से नहीं जुड़ने की बात ही सामने आ रही है जो लीग के लिए बड़ा झटका है। इसके अलावा आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों ने भी लीग से जुड़ने के लिए अच्छे पैसों की मांग की है। गौरतलब है कि रसेल ने आईपीएल 12 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
इसके अलावा ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, इयोन मॉर्गन और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन तथा शेन वॉटसन ने पिछले 12 महीनो में टूर्नामेंट के लंबे होने के चलते नहीं खेलने का फैसला किया है।