इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, जिन्हें राष्ट्रीय परमाणु कार्यक्रम का जनक माना जाता है, अब्दुल कादिर खान का रविवार को फेफड़ों में खराबी के कारण निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।
जियो टीवी न्यूज चैनल ने कहा कि शनिवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद वैज्ञानिक को इस्लामाबाद के केआरएल अस्पताल लाया गया था। सूत्रों के मुताबिक खान को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका स्वास्थ्य तब और खराब हो गया जब उनके फेफड़ों से खून बहने लगा।
मई 1998 में पाकिस्तान द्वारा परमाणु परीक्षण करने के बाद अब्दुल कादिर खान एक राष्ट्रीय नायक बन गए जबकि पाकिस्तान मुस्लिम दुनिया में एकमात्र परमाणु शक्ति और परमाणु हथियार रखने वाला सातवां देश बन गया है।