रामपुर। विभिन्न आपराधिक मामलों में पिछले 23 महीनों से जेल में बंद अब्दुल्ला आजम जमानत पर शनिवार देर रात सीतापुर जेल से रिहा होकर अपने गृह जनपद रामपुर पहुंचे।
उन्होंने जेल से रिहा होते ही योगी सरकार पर जमकर गुस्सा निकालते हुए कहा कि उनके पिता और सांसद आजम खान बीमार चल रहे हैं। आजम ने कहा कि एक बीमार इंसान को फर्ज़ी मुकदमों में फंसा कर दो साल से जेल में रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज भी कोई ऐसी साजिश या रुकावट ऐसी नहीं है जो उनके पिता की जमानत के रास्ते में डाली न जा रही हो।
आजम ने कहा कि आज तक उन्हें और उनके परिवार को न्यायालय से इंसाफ मिला है और उम्मीद है कि आगे भी उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि जमानत पर रिहा होने से पहले उन्हें जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करने तक से मना किया गया।
आजम ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मीडिया से बात करना उनका और मीडिया का लोकतांत्रिक मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि आने वाली 10 मार्च को अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। इसके साथ ही सत्ता का सितम और जुल्म खत्म होगा।