Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Abe's wife's name was removed from school scandal
होम World आबे की पत्नी का नाम स्कूल घोटाले से हटाया गया

आबे की पत्नी का नाम स्कूल घोटाले से हटाया गया

0
आबे की पत्नी का नाम स्कूल घोटाले से हटाया गया
Abe wife name was removed from school scandal
Abe wife name was removed from school scandal
Abe wife name was removed from school scandal

SABGURU NEWS | टोक्यो जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पत्नी अाकई का नाम स्कूल घोटाले से हटा दिया गया है जिसे लेकर प्रधानमंत्री पर मामले काे रफा-दफा करने का आरोप लगाया जा रहा है।

इस मामले में स्वयं प्रधानमंत्री और उनके करीबी वित्त मंत्री तारो आसो का भी नाम उछाया गया है। श्री आबे ने बार-बार कहा है कि घोटाले में उनकी पत्नी अथवा उनके शामिल होने के साक्ष्य सामने आते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगे। इस बीच वित्त मंत्री ने कहा है कि वह इस मामले को लेकर इस्तीफा नहीं देंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार अपने कार्यकाल के छठे वर्ष में पहुंच चुके श्री आबे भी इस मामले में संदेह के घेरे में हैं क्योंकि एक स्कूल संचालक को सरकारी जमीन देने में भारी छूट दी गई थी। उस स्कूल से श्री आबे की पत्नी भी जुड़ी हुई थीं।
इस मामले के कारण गत वर्ष श्री आबे की लोेकप्रियता में गिरावट भी आई थी। हालांकि इसके बाद इसमें कुछ सुधार हुआ लेकिन कई ताजा खुलासों के बाद श्री आबे और उनका मंत्रिमंडल संदेह के घेरे में है।

श्री आबे ने हालांकि खुद या अपनी पत्नी की ओर से स्कूल संचालक मोरीतोमो गाकुन को किसी प्रकार की मदद करने के आरोपों से साफ इंकार किया है जिसे जमीन उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि यदि वह पक्षपात करने के दोषी पाए जाते हैं तो तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देंगें।

इस मामले को दबाने के प्रयास के आरोप में श्री अाबे की लोकप्रियता घट सकती है और सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेता के रूप में तीसरे कार्यकाल की उनकी उम्मीदों पर भी पानी फिर सकता है।