जयपुर । राजस्थान में कांग्रेस से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का दामन थामने वाले अभिनेष महर्षि ने अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया हैं।
महर्षि ने आज सुबह नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एवं राजस्थान में भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गये।
महर्षि पिछले लोकसभा चुनाव में चुरु लोकसभा क्षेत्र में बसपा के टिकट पर तीन लाख से अधिक वोट हासिल किये थे। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, श्रीमती राजे तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के नेतृत्व में किये गये काम से देश की बढ़ी साख के मद्देनजर वह भाजपा में शामिल हुए हैं।
इस मौके भाजपा नेताओं ने कहा कि श्री महर्षि के पार्टी में आने से शेखावटी क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलेगी।
वह वर्ष 2008 में रतनगढ़ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव हार गए। हालांकि उन्होंने 37 हजार से अधिक वोट हासिल किए थे।