आज यानी 18 जनवरी को विदेश के इन कलाकारों का जन्म दिवस है हो सकता है की आपके भी इनमे से कई कलाकार मनपसंद के हो तो देर किस बात की शुरू हो जाइये और इन्हे जन्म दिन की बधाई दे दी जाये।
और कमेंट में बताइये किसको जानते है और कैसे।
नाना पाटेकर के जन्म दिन का लेख पढ़ा आपने ?
नाना पाटेकर उर्फ विश्वनाथ पाटेकर का जन्म मुंबई में 1 जनवरी 1951 को एक मध्यम वर्गीय मराठी परिवार में हुआ। उनके पिता दनकर पाटेकर चित्रकार थे। नाना ने मुंबई के जेजे स्कूल आफ ऑर्टस से पढ़ाई की। इस दौरान वह कॉलेज द्वारा आयोजित नाटकों में हिस्सा लिया करते थे। नाना पाटेकर को स्कैचिंग का भी शौक था और वह अपराधियों की पहचान के लिए मुंबई पुलिस को उनकी स्केच बनाकर दिया करते थे।
नाना ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1978 मेें प्रदर्शित फिल्म गमन से की लेकिन इस फिल्म में दर्शकों ने उन्हें नोटिस नहीं किया। अपने वजूद को तलाशते नाना को फिल्म इंडस्ट्री में लगभग आठ वर्ष संघर्ष करना पड़ा। फिल्म गमन के बाद उन्हें जो भी भूमिका मिली वह उसे स्वीकार करते चले गए।