Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विदेश के इन कलाकारों को क्या आपने बधाई दी - Sabguru News
होम Headlines विदेश के इन कलाकारों को क्या आपने बधाई दी

विदेश के इन कलाकारों को क्या आपने बधाई दी

0
विदेश के इन कलाकारों को क्या आपने बधाई दी
Kelly Rohrbach birth day
abroad celebrities birthdays
abroad celebrities birthdays

आज यानी 18 जनवरी को विदेश के इन कलाकारों का जन्म दिवस है हो सकता है की आपके भी इनमे से कई कलाकार मनपसंद के हो तो देर किस बात की शुरू हो जाइये और इन्हे जन्म दिन की बधाई दे दी जाये।

और कमेंट में बताइये किसको जानते है और कैसे।

abroad celebrities birthdays
abroad celebrities birthdays
abroad celebrities birthdays
abroad celebrities birthdays

नाना पाटेकर के जन्म दिन का लेख पढ़ा आपने ?

नाना पाटेकर उर्फ विश्वनाथ पाटेकर का जन्म मुंबई में 1 जनवरी 1951 को एक मध्यम वर्गीय मराठी परिवार में हुआ। उनके पिता दनकर पाटेकर चित्रकार थे। नाना ने मुंबई के जेजे स्कूल आफ ऑर्टस से पढ़ाई की। इस दौरान वह कॉलेज द्वारा आयोजित नाटकों में हिस्सा लिया करते थे। नाना पाटेकर को स्कैचिंग का भी शौक था और वह अपराधियों की पहचान के लिए मुंबई पुलिस को उनकी स्केच बनाकर दिया करते थे।

नाना ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1978 मेें प्रदर्शित फिल्म गमन से की लेकिन इस फिल्म में दर्शकों ने उन्हें नोटिस नहीं किया। अपने वजूद को तलाशते नाना को फिल्म इंडस्ट्री में लगभग आठ वर्ष संघर्ष करना पड़ा। फिल्म गमन के बाद उन्हें जो भी भूमिका मिली वह उसे स्वीकार करते चले गए।

पूरा पढ़े