चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो साल पुराने रिश्वत के एक मामले में फरार सहायक पुलिस उप निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह ने आज बताया कि ब्यूरो ने वर्ष 2018 में परिवादी सद्दाम की शिकायत पर परिवाद दर्ज किया जिसमें निम्बाहेड़ा सदर थाने में उसके भाई नईम विरुद्ध दर्ज एक मामले को रफा दफा करने के लिए तत्कालीन सहायक पुलिस उप निरीक्षक रईस मोहम्मद ने फोन पर हुई बातचीत में डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की।
सत्यापन में बातचीत के दो दिन बाद रिश्वत राशि की एक किश्त 80 हजार रुपए रईस के कहे अनुसार तत्कालीन पार्षद मुबारिक को देते हुए ब्यूरो ने मुबारिक को गिरफ्तार कर लिया जबकि रईस बाद में फरार हो गया था।
ब्यूरो ने रईस को भी मामले में आरोपी बनाया था। वर्तमान में आरोपी रईस उदयपुर में पदस्थ था और उसके विरुद्ध अभियोजन की तीन माह पूर्व स्वीकृति होने पर वह फरार था। इसी बीच दूसरे आरोपी मुबारिक की कोरोना से मौत हो गई।
हाल ही ब्यूरो को रईस के उसके निम्बाहेड़ा स्थित आवास पर होने की जानकारी मिलने पर ब्यूरो ने आज उसे गिरफ्तार कर उदयपुर के विशेष न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।