Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रिलायंस जियो प्लेटफाॅर्म्स में अबूधाबी की मुबाडला करेगी 9093.60 करोड़ रुपए का निवेश - Sabguru News
होम Business रिलायंस जियो प्लेटफाॅर्म्स में अबूधाबी की मुबाडला करेगी 9093.60 करोड़ रुपए का निवेश

रिलायंस जियो प्लेटफाॅर्म्स में अबूधाबी की मुबाडला करेगी 9093.60 करोड़ रुपए का निवेश

0
रिलायंस जियो प्लेटफाॅर्म्स में अबूधाबी की मुबाडला करेगी 9093.60 करोड़ रुपए का निवेश

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफाॅर्म्स ने लाॅकडाउन के संकटकाल में निवेशकों को आकर्षित करने का शुक्रवार को छह सप्ताह के भीतर एक और इतिहास उस समय रचा जब छठे निवेशक के रुप में संयुक्त अरब अमीरात की मुबाडला ने 9093.60 करोड़ रुपए निवेश करने का ऐलान किया।

अबूधाबी की मुबाडला ने जियो प्लेटफाॅर्म्स में यह निवेश 1.85 प्रतिशत इक्विटी के लिए किया है।मुबाडला ने यह निवेश जियो प्लेटफामर्स में 4.91 लाख करोड़ रुपए इक्विटी मूल्यांकन और 5.16 लाख करोड़ रुपए उद्यम पूंजी मूल्यांकन पर किया है।

इससे पहले फेसबुक, सिल्वर लेक पाटर्नर्स, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अंटलाटिका और केकेआर ने जियो प्लेटफाॅर्म्स में निवेश का ऐलान किया था। मुबाडला को मिलाकर जियो प्लेटफाॅर्म्स में कुल निवेश 87655.35 करोड़ रुपए हो गया है।

फेसबुक ने 22 अप्रैल को 9.99 प्रतिशत इक्विटी के लिए 43573.62 करोड़ रुपए का निवेश का ऐलान किया था। इसके बाद सिल्वर लेक पार्टनर्स ने 1.15 प्रतिशत इक्विटी हासिल करने के लिए 5,655.75 रुपए निवेश किया। विस्टा इक्विटी पार्टनर्स और जनरल अंटलाटिका ने 11367 और 6598.38 करोड़ रुपए का निवेश क्रमशः 2.32 और 1.34 प्रतिशत इक्विटी के लिए किया है। केकेआर ने 2.32 प्रतिशत इक्विटी के लिए 11367 करोड़ रुपए जियो प्लेटफाॅर्म्स में निवेश किए हैं।

मुबाडला के 9093.60 करोड़ को मिलाकर जियो प्लेटफाॅर्म्स में 87655.35 करोड़ रुपए का निवेश 18.97 प्रतिशत इक्विटी के लिए हो चुका है।