Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
संयम लोढा को समाराम गरासिया ने दी नसीहत, अपने विधानसभा क्षेत्र को संभाले - Sabguru News
होम Headlines संयम लोढा को समाराम गरासिया ने दी नसीहत, अपने विधानसभा क्षेत्र को संभाले

संयम लोढा को समाराम गरासिया ने दी नसीहत, अपने विधानसभा क्षेत्र को संभाले

0
संयम लोढा को समाराम गरासिया ने दी नसीहत, अपने विधानसभा क्षेत्र को संभाले

पिण्डवाडा। सिरोही जिले के पिण्डवाडा शहर में कुछ दिनों पूर्व कोविड सेंटर का औचक दौरा करने आए सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढा को भाजपा के पिण्डवाडा-आबू विधायक ने नसीहत देते हुए कहा कि लोढा को अपने विधानसभा क्षेत्र की सार संभाल करनी चाहिए।

स्थानीय विधायक गरासिया ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार एवं प्रशासन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं। प्रशासन अपना कर्तव्य न भूले। उन्होंने लोढा के साथ निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रशासन की मौजूदगी पर सवाल खडा करते हुए कहा कि कलेक्टर से जवाब मांगा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में आगमन पर प्रशासन ने उन्हें सूचना क्यों नही दी।

गरासिया ने निर्दलीय विधायक लोढा के दौरा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे केवल थोथी वाह वाही लेने के लिए और मीडिया की सुर्खियां बटोरने का काम रहे हैं, जबकि विधायक लोढा के खुद के विधानसभा क्षेत्र में हो रहे घोटाले, जिला अस्पताल में अव्यवस्था व वेंटिलेटर के नाम पर हुई धांधली, अंकिता नर्सिंग होम द्वारा सीटी स्कैन पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत वसूलने पर उनकी चुप्पी नहीं टूट रही।

शिवगंज में रेडमिशिविर इंजेक्शन की कालाबाजरी के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन विधायक लोढा अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर नजर आते रहते हैं। सोशल मिडिया में वीडियो व प्रेसनोट जारी कर गरासिया ने कहा कि विधायक लोढा एवं राज्य सरकार को बताना चाहिए कि जिले में वैक्सीन उपलब्ध क्यों नहीं हो पा रही है। कोरोना मरीजों का उपचार भामाशाहों के भरोसे चल रहा है तथा सरकार की कोई व्यवस्था नहीं है।

विधायक गरासिया ने कहा कि मेरे द्वारा प्रशासन के समक्ष वार्ता में पिण्डवाडा में कोविड सेन्टर शुरू करवाने की मांग की थी। जिसमें अल्ट्राटेक सहित स्थानीय स्वयंसेवी संस्था व भामाशाहों ने सहयोग का आश्वासन दिया था। कोविड सेन्टर शुरू होने पर सांसद देवजी भाई पटेल ने निजी स्तर पर छह तथा भामशाहों ने भी छह आक्सीजन कांसंट्रेटर मशीने उपलब्ध करवाई है। सिर्फ दो दिवस के भीतर दस बेड की व्यवस्था सुचारू कर दी गई। जरूरत पडने पर यह संख्या और भी बढाई जा सकती है।

गरासिया ने कहा कि मैने स्वयं नितोड़ा व भारजा स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर मौजूद व्यवस्था का जायजा लिया। मैं खुद जनता के आशीर्वाद से तीन बार विधानसभा सदस्य रहा हूं। लेकिन इस तरह की ओछी राजनीति कभी नहीं की। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में सिरोही विधायक संयम लोढा की रुचि है मेरी नहीं। जनता ने जनसेवा के लिए चुना है यही लक्ष्य लेकर काम मूें जुटा हूं।

विधायक गरासिया ने जिले के प्रशासन को आगाह किया वे लोगों की सेवा के लिए है। कोरोना काल में मानवता को ध्यान में रखकर लोगों की सेवा करो। गरासिया ने राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं निर्दलीय विधायक संयम लोढा से सवाल करते हुए जानकारी मांगी है कि वे बताएं कि जिले में वेक्सीन को लेकर सरकार की क्या व्यवस्था है, 18 साल से ऊपर वाले लोगों को कब तक वैक्सीन मिल पाएगी, जिले में बन्द पड़े वेंटिलेटर कब तक शुरू होंगे, स्वरूपगंज में निजी अस्पताल की लापरवाही में लिप्त दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई कब होगी।

पिंडवाड़ा तहसीलदार व सिरोही अस्पताल की सड़क मामले में कटाक्ष करते हुए गरासिया ने कहा पिंडवाड़ा के भ्रष्ट तहसीलदार कल्पेश जैन व उनकी पत्नी द्वारा लाखों की भारतीय मुद्रा गैस चूल्हे पर जला दी गई, यह संभवत देश का पहला प्रकरण होगा जिसमे lPC की धारा 489 के तहत 10 वर्ष की सजा होती है।

लेकिन इस मुद्दे पर दूसरी विधानसभा में दखलंदाजी करने वाले विधायक लोढा चुप क्यों है। जिला अस्पताल के बाहरी सड़क करीब 3 माह से टूटी पड़ी है। सड़क की दुर्गति हो रही है जिससे मरीजों को अस्पताल तक आवाजाही के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।