आबूरोड(सिरोही)। सिरोही जिले की आबूरोड तहसील के आदिवासी बहुल क्षेत्र गुरुवार देर शाम उठी तेज आंधी से काफी नुकसान हुआ। उपलागढ़ की निचली फली के एक रहवासी के घर की चद्दरें उड़कर गिर जाने से छोटी बालिका, गर्भवती गृहिणी व बुजुर्ग चोटिल हो गए।
उपलागढ़ की निचली फली निवासी प्रभावित सुगाराम पुत्र गुलाराम गरासिया ने बताया कि गुरुवार देर शाम क्षेत्र में उठी आंधी से उसके रहवासी ढंके घर की सीमेंटेड चद्दरें तेज वेग से टूट-फूट फूट गईं तथा कुछ दूरी पर जाकर गिरी।
सीमेंटेड चद्दरों की चपेट में आने से 4 साल की बालिका नाकी, गर्भवती पत्नी वनकी को चोटें आई। दोनों तत्काल आबूरोड के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान सिर के टांके आदि लगवाए। बुजुर्ग पिता गूला के भी अंदरूनी चोटों का उपचार किया गया।
मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच
आपदा के घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच भवनाराम गरासिया भी मौके पर पहुंचे तथा नुकसान आदि की जानकारी ली। इसी तरह इसी वार्ड नंबर 1 की निचली फली के गोवा पुत्र कसना गरासिया के भी रहवासी आवास की चद्दर उड़ने की जानकारी मिली। इस पर सरपंच उस घर पर भी पहुंचे जहां पर भी चद्दरें क्षत-विक्षत अवस्था में थी।