आबूरोड। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ, रेसला का जिला स्तरीय सम्मेलन बुधवार को आबूरोड़ स्थित ग्लोबल औडिटोरिम मनमोहिनी वन तलहटी में सम्पन्न हुआ।
जिला अध्यक्ष रेसला फूलाराम गर्ग ने बताया कि सम्मेलन में सेवा निवृत्त प्राध्यापकों को स्मृति चिह्न, श्रीफल, शॉल व साफा पहना कर बहुमान किया गया। सुंदर लाल प्रजापत, सुनील कुमार गुप्ता, बाबूलाल सिंदल, लाल चंद्र बैरवा, मोतीलाल माली, गणपत सिंह देवड़ा सहित कई प्राध्यापक सम्मिलित थे।
इसी के साथ गत वर्ष के नव नियुक्त समस्त प्राध्यापकों का भी स्वागत किया गया। समारोह में अध्यक्ष बीके राजसिंह, मुख्य अतिथि गंगा कलावंत डीईओ मुख्यालय माध्यमिक सिरोही, विशिष्ट अतिथि भोपाल राम पुरोहित सीबीईओ आबूरोड़, वार्ताकार नरेश परमार एडीईओ, माध्यमिक व विपिन डाबी एडीईओ प्रारम्भिक, डाइट प्रतिनिधि मंगल सिंह दहिया सहित सैकड़ों रेसलियन्स उपस्थित थे।
कार्यक्रम संयोजक राजेश कर्दम, ब्लॉक अध्यक्ष रेसला आबूरोड द्वारा समस्त आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया। अधिवेशन में व्याख्याताओं के हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों प्रिंसिपल डीपीसी, वाईस प्रिंसिपल डीपीसी, ACP 9,18,27, नोशनल बेनिफिट, RR कन्फर्मेशन, शून्य मेरिट निर्धारण, मिश्रित वरिष्ठता निर्धारण सहित कई हितों पर परिचर्चा कर ज्ञापन दिया गया।
अधिवेशन की विराटता देखते हुए अगला जिला स्तरीय सम्मेलन रेवदर ब्लॉक में आयोजित करने की घोषणा की गई जिसका समस्त व्यय प्रकाश रॉव व्याख्याता, दांतराई द्वारा वहन करने की घोषणा का समस्त रेसलियन्स द्वारा स्वागत किया गया। इस अधिवेशन में अल्पाहार, भोजन एवं बैठक व्यवस्था ब्रह्मा कुमारीज़ ईश्वरीय विश्विद्यालय शांतिवन अबूरोड के सौजन्य से की गई। कार्यक्रम का संचालन हरसन के मेघवाल ने किया।