Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आबूरोड के आदिवासी बहुल इलाकों में टूटे एनीकटों से फसल की तबाही - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad आबूरोड के आदिवासी बहुल इलाकों में टूटे एनीकटों से फसल की तबाही

आबूरोड के आदिवासी बहुल इलाकों में टूटे एनीकटों से फसल की तबाही

0
आबूरोड के आदिवासी बहुल इलाकों में टूटे एनीकटों से फसल की तबाही

आबूरोड़ (सिरोही)। सिरोही जिले की आबूरोड तहसील के आदिवासी बहुल इलाके में दांतिवाड़ा में भूसंरक्षण परियोजनाओं से बरसों पहले बनाए गए एनीकट टूटने के बाद इनका पुनर्निर्माण नहीं करवाया गया। निचलाखेजड़ा जलग्रहण क्षेत्र में एनीकट के नाम पर सिर्फ अवशेष ही बचे हैं।

कृषि भूमि का हो रहा कटाव

इन गांवों में रहने वाले किसानों के खेत पहाडियों और छोटे- छोटे नालों के आस पास स्थित होने से बरसाती सीजन में कटाव खड़ी फसलों की तरफ बढ़ कर नुकसान पहुंंचाता है।

मिट्टी में बह जाता लाखों का खर्च

क्षेत्र में बनाए गए एनिकट, चेक डम के निर्माण में लाखों खर्च लगाकर पानी रोकने के प्रयास किए गए लेकिन एक बार बनाकर उनकी सार संभाल नहीं होने से उनकी उपयोगिता पानी में मिल गई है। वर्तमान में टूट कर अस्तित्व खो चुके एनीकट सिर्फ कागजों में ही नजर आते हैं।