Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : प्राचार्य के खिलाफ फूटा गुस्सा, ABVP के छात्र नेताओं की पुलिस से बहस - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : प्राचार्य के खिलाफ फूटा गुस्सा, ABVP के छात्र नेताओं की पुलिस से बहस

अजमेर : प्राचार्य के खिलाफ फूटा गुस्सा, ABVP के छात्र नेताओं की पुलिस से बहस

0
अजमेर : प्राचार्य के खिलाफ फूटा गुस्सा, ABVP के छात्र नेताओं की पुलिस से बहस

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के गेट पर सोमवार को विद्यार्थी परिषद से जुडे छात्र नेताओं की और कालेज प्राचार्य की अपनी अपनी जिद के चलते काफी देर तक माहौल गर्माया रहा।

छात्रों की समस्यों तथा मांगों को लेकर ज्ञापन देने के लिए छात्र नारेबाजी करते हुए मेन गेट पर पहुंचे तथा भीतर जाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। गुस्साए छात्रों ने कॉलेज का गेट बंद करने का प्रयास किया। इस दौरान छात्रों व पुलिसकर्मियों के बीच बहस और धक्का-मुक्की हुई।

इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने छात्र नेता आशु राम डूकिया को धक्का दे दिया जिससे छात्र भड़क गए तथा कालेज के मेन गेट पर धरने पर बैठकर पुलिस व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।

छात्रों की मांग थी कि कॉलेज प्राचार्य खुद उनसे ज्ञापन लें। छात्र जब अंबेडकर गेट पर पहुंचे। करीब 20 मिनट तक इंतजार के बाद भी प्राचार्य ज्ञापन लेने नहीं आए तो छात्र मेन गेट पर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान छात्र नेताओं ने रोड जाम करने का प्रयास भी किया। पुलिस ने समझाइश करते हुए उन्हें रोड से हटाया।

धारा 144 लगी होने के कारण पुलिस ने एक साथ सिर्फ 5 छात्रों को कॉलेज परिसर में जाने की अनुमति दी इससे नाराज होकर छात्रों ने मेन गेट को घेर लिया तथा धरने पर बैठ गए। करीब 30 मिनट बाद प्रदर्शनकारी छात्रों से प्राचार्य मुन्ना लाल अग्रवाल ज्ञापन लेने पहुंचे।

छात्रों की मांग की कि कॉलेज में 25% सीटें बढ़ाए व एनसीसी के छात्रों के सी ग्रेड के एग्जाम की रिचेकिंग हो साथ ही कॉलेज प्रशासन छात्रों के प्रति अपना रवैया अच्छा रखे। प्राचार्य कई बार अपने कक्ष से छात्रों से ज्ञापन नहीं लेकर बाहर भी निकाल देते हैं।

छात्रों ने प्राचार्य से सवाल किया कि कॉलेज में घुसने से पुलिस छात्रों को क्यों रोक रही है, क्या पुलिस को आपने बुलाया है। प्राचार्य ने छात्रों की मांग मानने का भरोसा दिलाया।

इसके बाद भारत माता की जय के जयकारे लगाते छात्रों को क्लॉक टावर थाना पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा तथा एबीवीपी के महानगर मंत्री आसुराम डूकिया जंजीला, तुषार गुर्जर, आकाश मेघवंशी, वैभव चौधरी को गिरफ्तार किया। इन सभी को धारा 151 में पाबंद करके जमानत पर रिहा कर दिया गया।