अगरतला। दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया इलाके में मंगलवार शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़पों में एबीवीपी के दो नेता गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस में दर्ज शिकायत के बावजूद मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।
यह हमला बेलॉनिया कॉलेज चोउमुहानि बाजार में लोहे और बांस के डंडो से किया गया और इसके बाद उपद्रवी वहां से फरार हो गए।
रिपोर्टों के मुताबिक भाजपा के देबब्रत देबवाथ और अर्तीरा डे ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ एबीवीपी नेता ह्रिदोय मजूमदार और राणा मजूमदार का दिवाली के दिन इलाके में रूकावट पैदा करने पर विरोध किया था। इसके बाद उन दोनों पर हमला कर दिया गया।
इस हमले की अगुवाई ह्रिदोय और राणा ने की थी और उनके समर्थकों ने देबब्रत तथा अतीरा को पिट दिया। स्थानीय दुकानदारों ने उन्हें बचाते हुए गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। घटना से इलाके में तनाव बढ़ गया, जिसके बाद पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।