Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Abvp calls railly in support of CAA and NRC in sirohi - Sabguru News
होम Headlines सिरोही में ABVP के आह्वान पर RSS और BJP के अनुषंगीक संगठनों की समर्थन रैली

सिरोही में ABVP के आह्वान पर RSS और BJP के अनुषंगीक संगठनों की समर्थन रैली

0
सिरोही में ABVP के आह्वान पर RSS और BJP के अनुषंगीक संगठनों की समर्थन रैली
सिरोही में जिला कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापन सौंपते भाजपाई।
सिरोही में निकाली गई समर्थन रैली।
सिरोही में निकाली गई समर्थन रैली।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद के आह्वान पर सोमवार को जिला मुख्यालय पर CAA और NRC के समर्थन में रैली निकाली गई। इसमे आरएसएस और भाजपा के अनुषंगींक संगठन शामिल हुए।

रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्यामसिंह ने कहा कि जिन लोगों ने सालों तक पीड़ा झेली, विस्थापितो ने दुख को भुगता है उनके इस दर्द को सभी को अब समझने की जरूरत है लेकिन हमारे देश के कुछ लोग व राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीति के चलते नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं। प्रचारक ने बताया कि इस कानून से देश समृद्ध व मजबूत बनेगा।
सभा को संबोधित करते हुए संत तीर्थगिरी महाराज ने कहा कि आज हम सरकार की बेहतरीन व श्रेष्ठ कार्य व निर्णय के समर्थन में एकत्रित होकर प्रधानमंत्री का समर्थन करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करने आए हैं जनता में जबरदस्त खुशी की लहर है। भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कहा कि आज की इस रैली में उमड़े लोग कानून का समर्थन करने आए हैं पूरे सिरोही जिले में मोदी सरकार की नीतियों कार्यों को लेकर जनता में जोश है। जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने कहा कि पूरा देश मोदी के साथ है कानून का विरोध करने वाले लोगों को एक्ट के बारे में कोई पता नहीं है उन्हें बरगलाया गया है।

सिरोही में जिला कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापन सौंपते भाजपाई।
सिरोही में जिला कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापन सौंपते भाजपाई।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, एबीवीपी के गोपाल माली, बलवंत देवासी, पार्षद सुरेश सगरवंशी, भाजयुमो हेमंत पुरोहित, व्यवसाई भरत माली, विद्या भारती के लखाराम, सुखदेव चारण, आदि कई वक्ताओं ने नागरिकता कानून को लेकर लोगों से अफवाहों से बचने की अपील करते हुए इसका समर्थन करने का आवाहन किया। सभा का संचालन राकेश पुरोहित एवं कार्तिकेय शर्मा ने किया।

सभा के बाद रैली के माध्यम से शहर के मुख्य मार्गों रामझरोखा मैदान से राजमाता चौराहा, सरजावाव दरवाजा, सदर बाजार, लीलवानी चौक, आयुर्वेद चौराहा, पुराना बस स्टैंड होकर रैली जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। इस मौके पर कलेक्टर को एक सामूहिक हस्ताक्षर युक्त प्रधानमंत्री के नाम धन्यवाद पत्र सौंपा गया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,हिंदू जागरण मंच, भाजपा व उसके मोर्चा प्रकोष्ठ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, शिक्षक संघ, वनवासी कल्याण परिषद, सिरोही व्यापार महासंघ, किराणा संघ, कपड़ा संघ, सिरोही टैक्सी यूनियन,लोडिंग टेम्पो यूनियन आदि कई संगठनों सहित महिला भजन मंडलियों और अनेक स्वयंसेवी संघठनो व दलों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर बड़ी तादाद में विभिन्न संगठनों दलों व गणमान्य नागरिकों ने आयोजन में भाग लिया। जिनमें विधायक समाराम गरासिया, जगसीराम कोली, पूर्व विधायक श्रीमती तारा भंडारी, एडवोकेट हंसराज पुरोहित, जिला प्रचारक रघुवीरसिंह, पूर्व सभापति ताराराम माली, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल प्रजापत, शिवलाल सुथार, एडवोकेट सूर्यवीरसिंह चारण, राजेश त्रिवेदी, परीक्षित खरोर, लोकेश खंडेलवाल, मधुसूदन त्रिवेदी रोहित प्रजापत, एडवोकेट वीरेंद्र चौहान, पिंकी राजपुरोहित, जयश्री, दामिनी, हार्दिक देवासी, प्रकाश माली, हरिसिंह सिंदल, वीरेंद्रसिंह चौहान, अशोक पुरोहित, सिद्धार्थ देवासी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।