Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ABVP calls railly in support of CAA in sirohi - Sabguru News
होम Headlines नागरिकता कानून के समर्थन में आज होगी महारैली

नागरिकता कानून के समर्थन में आज होगी महारैली

0
नागरिकता कानून के समर्थन में आज होगी महारैली
रैली में शमिल होने के लिए सिरोही में सम्पर्क करते भाजपाई।
रैली में शमिल होने के लिए सिरोही में सम्पर्क करते भाजपाई।
रैली में शमिल होने के लिए सिरोही में सम्पर्क करते भाजपाई।

सिरोही। केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून CAA के समर्थन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करने को लेकर सिरोही नगर समग्र हिंदू समाज एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में आज सोमवार को विराट रैली का आयोजन होगा। समर्थन रैली को लेकर युवाओं सहित शहर के नागरिकों में जबरदस्त जोश है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं समग्र हिंदू समाज द्वारा आयोजित नागरिकता संशोधन कानून समर्थन महारैली को नगर के विभिन्न सामाजिक, व्यवसायिक एवं स्वयंसेवी संगठनों ने समर्थन देकर इसमें आमजन से अधिकाधिक संख्या भाग लेने की अपील की है।

महारैली प्रातः 11:00 बजे रामझरोखा
मैदान से शुरू होगी जहां नागरिकता कानून को लेकर फैलाई गई भ्रांतियां और दुष्प्रचार के बारे में संबोधित करके आमजन को उसकी सही जानकारी से अवगत कराया जाएगा। सभा मे संत महात्माओं का भी सानिध्य रहेगा, इसके बाद जनसमुदाय एक विराट महारैली के रूप में शहर के मुख्य मार्ग रामझरोखा से रवाना होकर अंबेडकर सर्किल, बस स्टैंड रोड, सदर बाजार, लीलवानी चौक, आयुर्वेद चौराहा, पुराना बस स्टैंड होकर रैली जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। इस मौके पर कलेक्टर को एक सामूहिक प्रधानमंत्री के नाम धन्यवाद पत्र सौंपा जाएगा।

आयोजन की व्यापकता इतनी है कि शहर के संघठनो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, भाजपा व उसके मोर्चा प्रकोष्ठ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, शिक्षक संघ, वनवासी कल्याण परिषद, सिरोही व्यापार महासंघ, किराणा संघ, कपड़ा, सिरोही टैक्सी यूनियन,लोडिंग टेम्पो यूनियन, सब्जी संगठनों सहित महिला भजन मंडलियों और कई स्वयंसेवी संघठनो व दलों ने समर्थन दिया है। महारैली की सभा में देश के संविधान व कानून की रक्षा के लिए मजबूती से खड़े पूरे देश के सैनिकों व जांबाज सिपाहियों व अधिकारियों को उनकी मुस्तैदी व कर्तव्य के लिए आभार प्रकट किया जाएगा।

उधर भाजपा कार्यकर्ताओं,एबीवीपी व स्वयंसेवको ने भी शहर में वार्ड वाइज प्रभारी बनाकर और कार्यकर्ताओं को मुस्तैद करके घर-घर जनसंपर्क करके और पीले चावल देकर इस महारैली में भाग लेने की अपील के साथ जनसंपर्क किया।