अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
एबीवीपी के कार्यकर्ता हाथ में झंडे लिए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल के नाम सरकार के खिलाफ दिए ज्ञापन में प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म, लूट, भ्रष्टाचार एवं महिला अत्याचार जैसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की।
ज्ञापन में आरोप लगाया कि राज्य की गहलोत सरकार अपराधी तत्वों पर अंकुश लगाने में निष्फल रही है और अपराधी बेखौफ होकर वारदातें कर रहे है। महिलाएं अस्पताल तक में सुरक्षित नहीं है। इसलिए वे हस्तक्षेप कर प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधार के लिए सरकार को निर्देशित करें।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजस्थान वीरांगनाओं का प्रदेश रहा है लेकिन महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचारों से राजस्थान प्रदेश की छवि पूरे देश में खराब हो रही है।