जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर जिले में गोविन्दगढ थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा को छह लाख लाख रुपए की रिश्वत के मामले में आज गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई को परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके विरुद्ध धोखाधड़ी के मुकदमे मे मदद करने की एवज मे थानाधिकारी द्वारा दलाल अधिवक्ता विश्वनाथ शर्मा के माध्यम से दस लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद शिकायत का सत्यापन कराकर ट्रेप कार्यवाही की गई जिसमें दलाल ने परिवादी से छह लाख की रिश्वत ले ली और एसीबी की भनक लगने पर वह मौके से फरार हो गया।
एसीबी टीम के पीछा करने पर वह रुपए फेंक कर फरार हो गया जो बरामद कर लिए गए। बाद में इस मामले मे थानाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दलाल की तलाश जारी हैं।
उन्होंने बताया कि थानाधिकारी सत्यापन के दौरान ही परिवादी से चार लाख रुपए दलाल के माध्यम से ले चुका था।