अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के केकड़ी उपखंड नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल के खिलाफ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है।
मित्तल पर कथित तौर पर अपने पद का दुरुपयोग करने के तहत गंभीर अनियमितताओं के चार प्रकरण भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पास पहुंचे जिसकी ब्यूरो मुख्यालय ने मंजूरी देते हुए जांच के आदेश दिए है। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिपाल सिंह चौधरी को इस मामले में अधिकारी नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि मित्तल द्वारा जयपुर केकड़ी मुख्य मार्ग पर स्वयं की फैक्ट्री पर अवैध निर्माण, मुख्य सड़क पर अतिक्रमण, मित्तल के चाचा द्वारा केकड़ी बघेरा मार्ग पर फैक्टरी के बाहर सड़क पर अतिक्रमण कर बनाई आठ दुकानें के साथ साथ अजमेर रोड स्थित कटारिया ग्रीन्स के व्यवसायिक प्रयोजनार्थ भू उपयोग परिवर्तन से संबंधित मामले जांच के लिए ब्यूरो के पास लंबित थे लेकिन अब मुख्यालय से मंजूरी के बाद अजमेर कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है।