Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
'क्लीन' होने के लिए BJP के साथ आये अजित पवार ! - Sabguru News
होम Breaking ‘क्लीन’ होने के लिए BJP के साथ आये अजित पवार !

‘क्लीन’ होने के लिए BJP के साथ आये अजित पवार !

0
‘क्लीन’ होने के लिए BJP के साथ आये अजित पवार !
acb closes investigation into rs 70000 crore irrigation scam against deputy cm ajit pawar
acb closes investigation into rs 70000 crore irrigation scam against deputy cm ajit pawar
acb closes investigation into rs 70000 crore irrigation scam against deputy cm ajit pawar

जयपुर। महाराष्ट्र की सियासत पर अभी भी संकट जारी है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को कई मामलो राहत मिलने की खबरे आ रही है। कहा जा रहा है कि अजित पवार के खिलाफ सिंचाई घोटाले के 9 मामलों को बंद कर दिया गया है। इन मामलों को सबूतों के अभाव में बंद कर दिया गया है।

सामने आया BJP के साथ आने का कारण
जब यह खबर विपक्ष के कानों में पड़ी तो वह भाजपा पर हमला करने में पीछे नहीं रही। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘भाजपा और अजित पवार द्वारा महाराष्ट्र के प्रजातंत्र चीरहरण अध्याय की असलियत उजागर। एक नाजायज़ सरकार द्वारा एंटी करप्शन ब्युरो को सब मुक़दमे बंद करने का आदेश खाएँगे और खिलाएँगे भी, क्योंकि ये ईमानदारी के लिए ‘ज़ीरो टॉलरन्स’ वाली सरकार है। मोदी है तो मुमकिन है।’

एसीबी ने दी सफाई
एसीबी ने कहा कि जिन मामलों को बंद किया गया है, वो अजित पवार से जुड़े नहीं हैं। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि सिंचाई घोटाले की 20 एफआईआर में से 9 मामलों में अजित पवार को क्लीन चिट दी गई है। साल 2018 में महाराष्ट्र ACB ने अजित पवार को 70 हजार करोड़ के कथित सिंचाई घोटाले में आरोपी ठहराया था।