सिरोही। सिरोही जिले में पुलिस-तस्कर गठबन्धन के मामले में एसीबी जयपुर में भी प्रकरण दर्ज होने की जानकारी सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस कांस्टेबल देवेंद्र द्वारा सिरोही एसपी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की मांग के प्रकरण को एसीबी ने दर्ज कर लिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ने एसीबी मुख्यालय में ईमेल के जरिये शिकायत भेजी थी।
सूत्रों एसीबी जयपुर देहात टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया था। शिकायत के सत्यापन के बाद ये प्रकरण दर्ज कर लिया है। सूत्रों के अनुसार देवेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल तेजाराम के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर जो बातें हुईं थी उसी का सत्यापन करने के बाद ये प्रकरण दर्ज किया गया। सूत्रों के अनुसार तेजाराम और अन्य के खिलाफ इसमें प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
तेजाराम को वर्तमान पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में पुरानी जांचों में ढिलाई देते हुए पिंडवाड़ा थाना में तैनात किया था। सूत्रों के अनुसार वहां भी अधिकतर उसे मोरस बॉर्डर पर तैनाती की जाती थी। इसकी जांच एसीबी एडीजी दिनेश एमएन के सुपरविजन में इसका अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस-तस्कर गठबंधन: तो बाकियों पर कार्रवाई हुई या नहीं हुई आबूरोड शहर सीआई साहब?
A