सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही एसीबी एएसपी नारायणसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में एसीबी ने शुक्रवार सुबह आबकारी थाना जालोर के निरीक्षक की खुमारी उतार दी। उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
एएसपी राजपुरोहित ने बताया कि जालोर जिले के डूडसी गांव में बिना रुकावट के शराब ठेके को चलाने के लिए वहां के आबकारी थाने के प्रहराधिकारी निरीक्षक सवाईसिंह ने डूडसी गांव मे ंस्थित शराब की दुकान के सेल्समेन वागसिंह से प्रतिमाह पांच हजार रुपये की बंदी बांधी थी। जनवरी से मार्च तक के बंधी के 15000 रुपये हो गए थे।
इस राशि को देने का 12 मार्च को सत्यापन करवाने के दौरान आठ हजार रुपये दिए थे। इस दौरान सात हजार रुपये शुक्रवार को देना तय हुआ था। शेष बची हुई राशि आबकारी थाने में ही देना तय हुआ था। शुक्रवार को वागसिंह ने सवाईसिंह पुत्र उगमदान रतनू को शेष राशि दी तो उसे गिनकर अपनी जेब में डाली।
एसीबी की टीम को देखकर सवाईसिंह ने यह पैसा हवालात की चटाई के नीचे छिपा दिए, जिसे एसीबी ने गवाहों के सामने बरामद किया। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल अदाराम, चेलाराम, रविंद्रकुमार, कांस्टेबल सोहनराम, ईशुकंवर, दीक्षा उदावत, स्वतंत्र गवाह डगलाराम व नीमाराम आदि शामिल थे।