रिश्वत की राशि गलत व्यक्ति को देने के कारण नहीं हो सकी कार्यवाही
अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर द्वारा आज नगर निगम में की गई कार्यवाही गलत व्यक्ति को रिश्वत राशि देने के कारण असफल हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी अजय सिंह रावत ने ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उससे पट्टे के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। प्राप्त शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो ने पहली कार्यवाही मंगलवार को की लेकिन निगम कार्मिक जो पैसे की डिमांड कर रहा था कैंप की ड्यूटी पर चला गया और कार्यवाही नहीं हो सकी।
आज एक बार फिर ब्यूरो ने रिश्वत राशि के साथ टीम को भेजा लेकिन शिकायतकर्ता ने पैसे की डिमांड करने वाले कार्मिक की बजाय अन्य कार्मिक अशोक कुमार को राशि दे दी और इस अशोक कुमार ने वह राशि किसी प्राइवेट आदमी को सौंप दी जबकि मूलतः ड्राफ्टमैन ऋषि माथुर के नाम से पैसे की डिमांड की गई थी। मामला संदिग्ध होने पर ब्यूरो ने पूरे प्रकरण को अब जांच के दायरे में ले लिया है।