अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर जिले की सरवाड़ नगरपालिका के ईओ दीपेंद्र सिंह व कैशियर देवेंद्र सिंह को 20 हजार रुपए तथा निम्बाहेडा से जेईएन को हरिसिंह को 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। दीपेन्द्र के हिस्से की राशि भी देवेन्द्र ने ही ली थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यूरो की अजमेर टीम ने पुलिस उपाधीक्षक महिपाल चौधरी के नेतृत्व में देवेन्द्र सिंह को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो टीम मंगलवार से ही सरवाड़ में डेरा डाले हुई थी।
परिवादी पालिका ठेकेदार महावीर ने कैशियर के खिलाफ ब्यूरो में शिकायत की थी कि बिल पास करने की एवज में कैशियर बीस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
इसके सत्यापन के बाद ब्यूरो टीम ने कार्यालय खुलते ही अपना जाल बिछाया और रिश्वत लेते ही आरोपी देवेंद्र सिंह को दबोच लिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इसमें और नाम भी सामने आने की संभावना बताई जा रही है।
इसी तरह निम्बाहेडा में जेईएन हरिसिंह को 55 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया। बताया जा रहा है कि हरिसिंह ने पहले इस राशि का चैक लिया था। हरिसिंह का हाल ही में सरवाड से निम्बाहेडा तबादला हुआ है। हरिसिंह ने सरवाड में रहते हुए जो बिल पास किए थे उसी की एवज में घूस मांगी गई थी।
बुधवार को जब एसीबी की पूर्व योजना के मुताबिक जब हरिसिंह 55 हजार रुपए नकद लेकर पूर्व में लिया गया चैक वापस लौटा रहा था तभी उसे दबोच लिया गया।