श्रीगंगानगर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल जीनगर को एक दलाल सहित दो लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि जीनगर को गिरफ्तार करने के दौरान उनके सुरक्षाकर्मी ने एसीबी के अधिकारी पर गोली चला दी जिसमें वह बाल बाल बच गए।
सूत्रों के अनुसार रायसिंहनगर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सरकारी निवास पर देर रात करीब डेढ़ बजे जयपुर और सीकर से तीन-चार वाहनों में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी एकाएक पहुंचे। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल जीनगर के निवास को घेर लिया और कुछ ही देर में उन्हें दो लाख की रिश्वत लेने के जुर्म में पकड़ लिया।
इस कार्रवाई के दौरान अमृतलाल जीनगर के एक सुरक्षाकर्मी ने ब्यूरो के दल पर गाेली चला दी। इससे इस कार्रवाई में शामिल ब्यूरो के एक अधिकारी बाल बाल बच गए। रायसिंहनगर पुलिस थाना के पीछे हुए इस घटनाक्रम से हड़कंप मच गया। गोली की आवाज सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। दूसरे पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर आ गए।
सूत्रों के मुताबिक एसीबी की जयपुर और सीकर से आई टीमें अमृतलाल जीनगर, दलाल और सुरक्षाकर्मी को पकड़ कर श्रीगंगानगर में एसीबी की चौकी में लेकर तड़के 4:30 बजे पहुंची। तभी से वे अपनी कार्रवाई करने में व्यस्त हैं।
अधिकृत रूप से ब्यूरो द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा रही कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को किस मामले में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। अलबत्ता ब्यूरो के सूत्रों ने अमृतलाल जीनगर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।
पकड़ा गया दलाल भाजपा के एक पूर्व मंत्री का तथाकथित निजी सचिव बताया जा रहा है। हालांकि उक्त पूर्व मंत्री का कहना है कि अब वह सत्ता में नहीं है और कोई उनका निजी सचिव नहीं है। जब वह मंत्री थे, तब उन्हें सरकार की तरफ से एक सरकारी अधिकारी बतौर निजी सचिव मिला था।
अमृतलाल जीनगर श्रीगंगानगर जिले में श्रीकरणपुर का पुलिस उपाधीक्षक रह चुका है। बाद में पदोन्नत होकर वह रायसिंहनगर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त हुआ। फिलहाल गोली चलाने वाले सुरक्षाकर्मी का नाम जाहिर नहीं किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि उसके खिलाफ ब्यूरो की ओर से रायसिंहनगर थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने और हत्या का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज करवाए जाने की संभावना है।