मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के मगोर्रा क्षेत्र में मिनी ट्रक और टेम्पों की आमने सामने हुई भिड़न्न में सात लोगों की मृत्यु हो गई तथा एक बच्ची समेत दो घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीशचन्द ने मंगलवार को यहां बताया कि मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी कुछ लोग लॉकडाउन के कारण मथुरा में फंस गए थे। किसी ने उन्हें सूचना दी कि एक बस मध्यप्रदश को जा रही है।
सूचना मिलने पर लॉकडाउन में फंसे लाेग सोमवार की रात में एक टेम्पो सवार होकर मथुरा से भतरपुर की ओर जा रहे थे। इस बीच मथुरा-भरतपुर मार्ग पर ऊमरी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पों को टक्कर मार दी। इस हादसे में सात लोगों की मृत्यु हो गयी जिसमें एक महिला तथा उसकी दो बेटियां शामिल है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चन्दाला क्षेत्र के परनी बसारा गांव निवासी राम सखी (36), लक्ष्मी (05), रोशनी (15), राजू उर्फ कैलाश (18), शिवरन उर्फ शिवम (18), छतरपुर के थरवई क्षेत्र निवासी रूचि (8) तथा मथुरा में हाईवे क्षेत्र के बुद्धविहार निवासी चालक मदनमोहनरू रूप में हुई है। इस हादसे में लक्ष्मी तथा मोहनी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
श्रीशचन्द्र ने बताया कि सभी मृतक व घायल टेम्पो में सवार थे। जहां मां बेटी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि चार की अस्पताल में मृत्यु हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी देहात ने बताया कि घायल एवं मृतक लाकडाउन में मथुरा में फंस गए थे तथा अपने घर मध्य प्रदेश जा रहे थे। उन्हें किसी से कहा था कि मथुरा जिले के जाजमपट्टी गांव के पास से मध्य प्रदेश के लिए बस जा रही है। सूचना पर वे टेम्पों से जाजमपट्टी जा रहे थे।
यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3127 पहुंची, पांच की मौत
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स