Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
According to RBI new reference rates of rupees || रुपये की नई संदर्भ दर
होम Business आरबीआई के अनुसार रुपये की नई संदर्भ दर

आरबीआई के अनुसार रुपये की नई संदर्भ दर

0
आरबीआई के अनुसार रुपये की नई संदर्भ दर
According to RBI new reference rates of rupees
According to RBI new reference rates of rupees
According to RBI new reference rates of rupees

मुंबई. रिजर्व बैंक (RBI) ने आज डॉलर के मुकाबले रुपये की संदर्भ दर 65.1333 रुपये प्रति डॉलर निर्धारित की। पिछले कारोबारी दिवस यह 65.0622 रुपये प्रति डॉलर थी।

आरबीआई की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रुपये की संदर्भ दर यूरो की तुलना में 80.3354 रुपये प्रति यूरो तय की गई, जो पिछले कारोबारी दिवस पर 80.3713 रुपये प्रति यूरो रही थी।

पाउंड के भाव 91.9552 रुपये प्रति पाउंड निर्धारित किये गये, जो गत कारोबारी दिवस 92.0630 रुपये प्रति पाउंड रहा था। येन के भाव 62.13 रुपये प्रति सैकड़ा येन निर्धारित किये गये, जो पिछले दिवस 61.44 रुपये प्रति पाउंड था।