भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर की चिकसाना थाना पुलिस ने फर्जी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी बनकर लोगो को ठगने तथा अधिकारियों पर रौब गांठकर काम निकलवाने बाले एक व्यक्ति को आज गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ उर्फ विष्णु उर्फ वी0के0 उम्र 28 साल जाति ब्रहामण निवासी लुहासा थाना नदबई हाल कुम्हेर रोड बेयर हाऊस के पास नदबई के रूप में की गयी है। आरोपी कल मध्य रात्रि को थाना पहुंचा तथा वहां पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल संतरी लक्ष्मन सिह से थाने पर पहुच उलझ गया था।
बताया गया कि आरोपी इससे पहले भी राजस्थान सरकार के मंत्रियों का पी ए एवं फर्जी आईएएस बनकर अजमेर, बयाना, सेवर, चिकसाना तथा नदबई थाना क्षेत्रो में फर्जीकारी कर कर्मचारियों के ट्रांसफर कराने, नोकरी लगवाने एवं जमीन बेचने का झांसा देकर लोगो से हजारों रुपये ऐठने के मामलों में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कई बार प्रशासन की सरकारी गाड़ियों का निजी उपयोग कर पुलिस एस्कॉर्ट भी ले चुका है।