Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ताजमहल में बम रखने की झूठी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार - Sabguru News
होम UP Agra ताजमहल में बम रखने की झूठी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार

ताजमहल में बम रखने की झूठी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
ताजमहल में बम रखने की झूठी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार
Accused of false information to place bomb in Taj Mahal
Accused of false information to place bomb in Taj Mahal
Accused of false information to place bomb in Taj Mahal

आगरा। उत्तर प्रदेश की ताज नगरी में स्थित ताजमहल में बम रखने की झूठी सूचना से कुछ समय के लिये हड़कंप मच गया। झूठी सूचना देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरूवार सुबह पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर एक गुमनाम फोन से सूचना मिली कि ताजमहल में बम लगाया गया है जो कभी भी फट सकता है। इसके बाद ताजमहल परिसर से पर्यटकों को बाहर निकाला जाने लगा और सुरक्षा की दृष्टि ये सारे द्वार सील कर दिये गये। विश्व प्रसिद्ध स्मारक का कोना कोना ताज की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ और आगरा पुलिस के जवानो में खंगाला।

इस बीच पुलिस ने गुमनाम फोन करने वाले शख्स का पता सर्विलांस के जरिये लगा लिया और उसे फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार शख्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। युवक सेना भर्ती रद्द होने की वजह से नाराज था और इसी वजह से उसने फेक कॉल की थी।

उधर, ताजमहल से बाहर किये जाने पर कुछ पर्यटकों ने एतराज किया वहीं कुछ खुद ही बाहर को भागते नजर आये। आगरा के पुलिस महानिरीक्षक सतीश गणेश ने बताया कि ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी महज अफवाह निकली। पुलिस ने एहतियात के तौर पर ताज परिसर को खंगाला था जहां कोई भी विस्फोटक नहीं मिला। शरारत करने वाले युवक का पता लगा लिया गया है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।