जयपुर। राजस्थान के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को अपशब्द कहने एवं धमकी देने वाले शिव सेना नेताओं के विरुद्ध आपराधिक संहिता में कड़़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
राजसमंद विधायक माहेश्वरी ने कहा कि शिव सेना नेताओं के अभद्र बयानों को कांग्रेस एवं राकांपा का मौन समर्थन इन पार्टियों की वास्तविकता को दर्शा रहा है। कांग्रेस पार्टी हमारी लोकतांत्रिक मर्यादाओं और राष्ट्रीय एकता के विरुद्ध पाखण्ड की राजनीति करती रही है। इनकी करनी एवं कथनी में भू-नभ का अंतर है।
उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को मंत्री एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा धमकी देना, अपशब्द कहना एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को भड़काना जैसे गम्भीर अपराध पर तथाकथित सेक्युलर गेंग की चुप्पी से इनका एजेन्डा दिखता है।