Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हिसार चप्पल कांड के दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी : अनिल विज - Sabguru News
होम Haryana Ambala हिसार चप्पल कांड के दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी : अनिल विज

हिसार चप्पल कांड के दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी : अनिल विज

0
हिसार चप्पल कांड के दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी : अनिल विज

अंबाला। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज भारतीय जनता पार्टी नेता व टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के हिसार मार्केट कमेटी सचिव को थप्पड़ व चप्पल से पीटने के मामले में कहा कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

विज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की तफ्तीश की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि नकली सेनिटाइजर बनाने की शिकायतों का संज्ञान लिया गया है और 158 सेनिटाइजर बनाने वाली कंपनियों के सेनेटाइजरों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस भी कंपनी के सैंपल में खामी पाई गई उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा श्री विज ने कोरोना की वजह से बंद किये अपने ‘जनता दरबार‘ को लेकर लोगों से अपील की कि लोग उन्हें ई मेल या फिर डाक के जरिये अपनी शिकायत भेज सकते हैं। विज ने स्पष्ट किया कि अंबाला छावनी हल्के की जनता के लोग उनसे मिल सकते हैं लेकिन वह भी स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों का पालन करते हुए और केवल एक-एक व्यक्ति ही शिकायत लेकर आए।

मारपीट प्रकरण निजी मामला : डीपी वत्स

हिसार के बालसमंद में भारतीय जनता पार्टी नेता सोनाली फोगाट के मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह के साथ मारपीट करने के मामले को राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स ने उनका निजी मामला करार दिया।

वत्स ने हांसी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह राजनीति से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि उनका व्यक्तिगत और सामाजिक मामला है। उन्होंने कहा कि सोनाली ने जो कदम उठाया है, उन्हें किसी न किसी रूप में मजबूर किया गया है, हालांकि मारपीट करना नैतिक दृष्टि से ठीक नहीं है।

इस बीच हरियाणा राज्य महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश पांचाल ने मामले में सचिव के पक्ष में आते हुए भाजपा नेता सोनाली को नसीहत दी कि सत्ता का दुरुपयोग करना बंद करें और अपनी गलती छुपाने के लिए कानूनी उपबन्धों का प्रयोग न करें।
पांचाल ने कहा कि सोनाली को स्टंट की राजनीति छोड़ लोगों से जुड़कर काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जहां पूरा विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा है, सरकारी कर्मचारी जान को खतरे में डालकर अपनी नौकरी कर रहे हैं उन्हें सम्मान देने की जगह चप्पलों से पिटाई, ऐसी हरकत कर भाजपा नेता ने इंसानियत को भी शर्मसार किया है।

पांचाल ने कहा कि जो वीडियो वायरल है, उसे देखने से सोनाली के विरुद्ध धारा 183, 186, 188, 332, 353, 323, 506 आईपीसी तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करके तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

पांचाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच करानी चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाएं प्रदेश के अधिकारियों का मनोबल तो गिराती ही हैं प्रदेश की भाजपा नीत गठबंधन सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाती हैं।

कर्मचारी, खाप, आप आए सचिव के समर्थन में

सोनाली फोगाट के हिसार मंडी कमेटी सचिव सुल्तान सिंह को पीटने के मामले में व टिकटॉक स्टार की मुश्किलें आज बढ़ गईं जब बिनैण खाप, हरियाणा कर्मचारी महासंघ और आम आदमी पार्टी समेत समाज के विभिन्न वर्गों ने सचिव के समर्थन में आगे आते हुए फोगाट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

बिनैण खाप ने जहां सोनाली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन काे 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है वहीं प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की और कहा कि कर्मचारी इस तरह की ‘तानाशाही‘ बर्दाश्त नहीं करेंगे।

वहीं आप कार्यकर्ताओं ने आज अनाज मंडी में प्रदर्शन कर सोनाली को गिरफ्तार करने की मांग की। मामले को लेकर शनिवार देर शाम दनौदा चबूतरे पर बिनैण खाप की एक बैठक प्रधान नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में हुई। नैन ने कहा कि सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी व सचिव पर लगाए आरोप वापस लेने की मांग को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी। इसमें निर्णय लिया गया है कि अगर प्रशासन खाप की मांग पूरी नहीं करता है तो खाप आंदोलन करेगी।

उधर, महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, प्रांंतीय महासचिव वीरेंद्र सिंह धनखड़, उप महासचिव कुलदीप शर्मा और वित्त सचिव दिलबाग अहलावत ने बालसमंद प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए आज चेतावनी दी कि प्रदेश का कर्मचारी वर्ग इस तरह की तानाशाही किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगा।

सीटू के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार व जिला सचिव मोहनलाल ने पुलिस प्रशासन से भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को गिरफ्तार करने और बालसमंद मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह पर दर्ज मुकदमा खारिज करने की मांग की है। आप कार्यकर्ताओं ने आज मंडी में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय बूरा ने आरारेप लगाया कि भाजपा के नेता व पदाधिकारी सत्ता के नशे में चूर हैं।