फिल्म अभिनेता अजय देवगन आज राजस्थान के अजमेर शरीफ पहुंचकर दरगाह में चादर चढ़ाई और मन्नत मांगी।देवगन यहां अपनी फिल्म ‘भुज: द प्राइड इंडिया’ के लिए मन्नत मांगी है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब अजय देवगन अजमेर शरीफ पर चादर चढ़ाने आए थे पिछले साल भी उन्होंने यहां आकर दरगाह पर चादर चढ़ाई थी। अजय देवगन के अजमेर शरीफ आने की सूचना उनके प्रशंसकों को लग गई और हजारों की संख्या में अपने चहेते फिल्म स्टार को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में अजय देवगन ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनसे मुलाकात भी की। गौरतलब है कि अजय देवगन की फिल्में लोगों को बेहद पसंद आती है और आए दिन इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती रहती हैं। हिंदी सिनेमा के मशहूर फाइट मास्टर दिवंगत वीरू देवगन के पुत्र अजय देवगन ने सन 1991 में फूल और कांटे फिल्म से डेब्यू किया था।
उसके बाद करिश्मा कपूर के साथ फिल्म जिगर भी सुपरहिट हुई थी। 28 साल के फिल्मी कैरियर में अजय देवगन ने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दी। सिंघम में पुलिस ऑफिसर निभाया गया रोल दर्शकों को आज भी याद है। हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री तनुजा की पुत्री काजोल से अजय देवगन ने शादी की।
इस समय अजय देवगन कई फिल्मों की कर रहे हैं शूटिंग
इन दिनों अजय देवगन कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें से पहला है फिल्म ‘मैदान’ जिसका पोस्टर भी सामने आ चुका है। यह फिल्म भारत के पूर्व फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है, जिसमें अजय देवगन उनकी भूमिका निभाने वाले हैं। इस फिल्म को ‘बधाई हो’ के निर्देशक अमित शर्मा और बोनी कपूर द्वारा निर्मित किया जाएगा।
वहीं, अजय ने अपनी दूसरी फिल्म ‘भुज: द प्राइड इंडिया’ की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इसके एक गाने की शूट को कंप्लीट किया गया। अजय देवगन को आखिरी बार तब्बू और रकुल प्रीत के साथ फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में देखा गया था। लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आई थी। मालूम हो कि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का इसी साल निधन हो गया था।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार