Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
actor govinda holds roadshow in ajmer in support of congress candidate riju jhunjhunwala-झुनझुनवाला के लिए गोविंदा का अजमेर में रोड शो, जनसैलाब उमड़ा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer झुनझुनवाला के लिए गोविंदा का अजमेर में रोड शो, जनसैलाब उमड़ा

झुनझुनवाला के लिए गोविंदा का अजमेर में रोड शो, जनसैलाब उमड़ा

0
झुनझुनवाला के लिए गोविंदा का अजमेर में रोड शो, जनसैलाब उमड़ा
actor govinda holds roadshow in ajmer in support of congress candidate riju jhunjhunwala
actor govinda holds roadshow in ajmer in support of congress candidate riju jhunjhunwala

अजमेर। पूर्व सांसद एवं अभिनेता गोविंदा ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को अजमेर में रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के लिए वोट मांगे। रोड शो के दौरान भारी जनसैलाब उमड़ा।

गोविंदा जब झुनझुनवाला सहित प्रमुख नेताओं के साथ खुले वाहन में सवार होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरे तो मार्गों पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने हाथ हिलाकर उनका न केवल अभिवादन किया, बल्कि झुनझुनवाला को भारी बहुमत से विजयी बनाने का का संकल्प भी जताया।

रोड शो के समापन पर गोविंदा ने ‘हर-हर महादेव‘ और ‘अजमेरवासियों की जय‘ का जयकारा लगाते हुए युवा व ऊर्जावान कांग्रेस प्रत्याशी झुनझुनवाला को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

कांग्रेस प्रत्याशी झुनझुनवाला के समर्थन में गोविंदा का रोड शो दोपहर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से प्रारम्भ हुआ। जयपुर से गोविंदा जैसे ही जीसीए चौराहे पर पहुंचे तो प्रशंसक उनसे मिलने के लिए उनकी ओर दौड़ पड़े।

गोविंदा ने अपनी सदाबहार मुस्कान के साथ सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। रोड शो शुरू होने से पहले ही शहर के मुख्य मार्गों पर गोविंदा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा होना शुरू हो गए थे।

इन मार्गों से निकला रोड शो

जीसीए चैराहे से रोड शो शुरू होकर मदनगोपाल मार्ग, केसर गंज गोल चक्कर, सीताराम बाजार, डिग्गी चैक, प्लाजा सिनेमा, पड़ाव, अपना बाजार, शिवाजी पार्क, मदार गेट, गांधी भवन पर समयसीमा को देखते हुए समाप्त हो गया।

हालांकि यह कार्यक्रम के अनुसार रोड शो गांधी भवन के बाद चूड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट, जयपुर रोड, सूचना केंद्र, इंडिया मोटर चैराहा, कचहरी रोड, अजंता सिनेमा, नगरा, एच.बी. फर्नीचर, प्रकाश रोड, नानकी भवन, मेयो लिंक रोड से होता हुआ श्रीनगर रोड पर राजा साइकिल चैराहा के पास कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय सुख सदन पहुंच कर समाप्त होना था।

पुलिस और प्रशासन द्वारा प्रचार समाप्त होने का समय नजदीक आने की बात कहते हुए रोड शो को बीच में ही खत्म करने पर जोर दिया गया। इससे रोड शो के शेष मार्ग पर घंटों से जमा उन हजारों लोगों को निराशा हुई, जो गोविंदा और झुनझुनवाला का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अजमेर की जनता का गोविंदा और झुनझुनवाला के प्रति इतना अथाह स्नेह उमड़ा कि जीसीए चैराहे से लेकर गांधी भवन पहुंचने तक शाम साढ़े चार बज गए थे।

actor govinda holds roadshow in ajmer in support of congress candidate riju jhunjhunwala

गोविंदा के साथ वाहन में यह भी रहे शामिल

गोविंदा के साथ वाहन में कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला, चिकित्सा मंत्री एवं लोकसभा प्रभारी डाॅ. रघु शर्मा, पूर्व मंत्री बीना काक, अमृता झुनझुनवाला, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव ललित भाटी, सचिव महेंद्रसिंह रलावता, देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह राठौड़, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक डाॅ. श्रीगोपाल बाहेती, ललित भाटी, डाॅ. राजकुमार जयपाल, हेमंत भाटी आदि भी थे।

जगह-जगह पुष्पवर्षा से किया स्वागत

गोविंदा का रोड शो जिन भी मार्गों से निकला, वहां जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। कई जगह बैंड-बाजे और ढोल-ढमाके के साथ स्वागत किया गया। अनेक जगह तोरणद्वार बनाए गए। जगह-जगह गोविंदा और झुनझुनवाला का मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। गोविंदा के वाहन के आगे व पीछे हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता वाहनों पर हाथ में कांग्रेस का झंडा थामे चल रहे थे।

चुनावी माहौल में लगा तड़का, शहर हुआ कांग्रेसमय

बाॅलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता गोविंदा के इस रोड शो ने राजनीति में चुनावी माहौल में जोरदार तड़का लगाकर पूरे शहर का माहौल कांग्रेसमय कर दिया है। चारों ओर का वातावरण ‘कांग्रेेस जिंदाबाद‘, ‘राजा बाबू जिंदाबाद‘, ‘रिजु भैया जिंदाबाद‘ के जोशीले नारों से गूंज उठा। अनेक जगह लोग डीजे की धुन और ढोल की थाप पर थिरक रहे थे। इससे पूरे शहर में उत्साह व उमंग का माहौल नजर आया। जैसे-जैसे गोविंदा का काफिला आगे बढ़ता जाता, वैसे-वैसे लोगों में उत्साह भी चरम सीमा पर पहुंच जाता।

हाथ मिलाने और मिलने के लिए रहे बेताब

रोड शो के दौरान लोगों में गोविंदा के प्रति लोगों जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अनेक लोगों ने वाहन के बोनट पर चढ़कर उनसे हाथ मिलाया, तो हजारों लोग वाहन के पास आकर उनके हाथ मिलाने को बेताब रहे। जो भी उनसे हाथ मिलाने और देखने के लिए वाहन तक पहुंचते, तो गोविंदा खुद झुककर उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ जाते और झुक जाते।

एक-डेढ़ किमी लम्बा काफिला

गोविंदा के रोड शो में चार पहिया और दुपहिया वाहनों की भरमार रही। काफिला एक-डेढ़ किमी लम्बा था। रोड शो में गोविंदा की एक झलक पाने के लिए लोगों में होड़ मची रही। युवक-युवतियों मे गोविंदा के प्रति अपार उत्साह देखने को मिला, तो महिलाओं में भी उन्हें एक झलक देखने का क्रेज रहा।

‘गोविंदा आला रे आला….‘ की रही धूम

रोड शो में पहुंचने से लेकर गुजरने तक सभी रास्तों पर ‘गोविंदा आला रे आला….‘ गाना डीजे पर गूंजता रहा। लोग मस्ती में गोविंदा के साथ पूरे रोड शो के दौरान चलते रहे। जगह-जगह गुलाब के फूलों और मालाओं से स्वागत किया गया।

बहुत देर पहले ही जमा हो गए थे लोग

रोड शो के लिए तय मार्ग पर सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ गोविंदा की झलक पाने के इंतजार में पहले से ही बहुत देर पहले जमा हो गई थी। गोविंदा की झलक पाते ही फूलों की वर्षा से उनका स्वागत किया गया। जैसे ही गोविंदा का रोड शो शहर के मुख्य बाजारों से गुजरा तो खरीददारी करने आए आमजन भी उन्हें देखने के लिए ठिठक गए। गोविंदा को देखने के लिए न केवल उनके प्रशंसक, बल्कि अजमेर संसदीय क्षेत्र व जिलेभर से हजारों लोग भी अपने साधनों से अजमेर शहर पहुंचे।

अजमेर से है गहरा लगाव

गोविंदा का अजमेर से भी गहरा लगाव है। वे और उनकी पत्नी यहां ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत के लिए आ चुके हैं। एक बार उन्होंने दरगाह में देग भी पकवाई थी। बतादें कि गोविंदा ने वर्ष 2004 में मुम्बई से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा, जीते और सांसद बने। उन्होंने उस वक्त राम नाइक (वर्तमान में उत्तरप्रदेश के राज्यपाल) को भारी मतों से हराया था।

जनता का यह प्यार हमेशा बना रहे

रोड शो के समापन पर गोविंदा ने संस्कृत श्लोक के साथ दुखहारा, कष्टहारा, दरिद्रहारा विपत्तिहारा ‘हर-हर महादेव‘ और ‘अजमेरवासियों की जय‘ का जयकारा लगाते हुए रोड में शामिल हुए लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अजमेर की जनता का उन्हें पहले भी बहुत प्यार मिलता रहा है। यह प्यार और स्नेह हमेशा इसी तरह मिलता रहे, ऐसी वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

झुनझुनवाला को भारी मतों से जिताएं : गोविंदा

उन्होंने अजमेर की जनता का आह्वान किया कि वे नौवजवान कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का साथ दें, उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं। रोजगार एक ऐसा विषय है, जिससे सभी की तकलीफें दूर हो जाती हैं। झुनझुनवाला अजमेर में औद्योगिक विकास के लिए कृतसंकल्प हैं, ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके।

यही प्यार व आशीर्वाद मतदान में मिले : झुनझुनवाला

कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने रोड में शामिल हुए लोगों और जगह-जगह जोरदार स्वागत करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि जिस तरह का प्यार, स्नेह और आशीर्वाद अजमेर की जनता ने आज दिया है, वही सोमवार को मतदान में भी मिलेगा। अंत में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने आभार जताया।