मुंबई | बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि वह फिल्मों में अलग-अलग तरह की स्क्रिप्ट्स मिलने से खुद को खुशकिस्मत मानते हैं।
सिद्धार्थ की हाल में फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ रिलीज हुई है जिसमें वह एक बार फिर परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ की पिछली फिल्म ‘अय्यारी’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही, लेकिन आने वाली फिल्मों को लेकर वह बहुत एक्साइटेड हैं। सिद्धार्थ जल्द ही ‘मरजांवा’ और ‘शेरशाह’ में भी नजर आएंगे।
सिद्धार्थ ने कहा,“आप जब कलाकार होते हैं, तो नाम, पैसा, शोहरत तो आपको मिलती ही है। लेकिन फिर आपको एक क्रिएटिव पर्सन होने के नाते कुछ ऐसा काम करने की ख्वाहिश होती है, जो आपने किया न हो। कलाकार के रूप में यह कीड़ा तो है मुझमें। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे अपने करियर में अलग-अलग तरह की स्क्रिप्ट्स मिली हैं। यह सच है कि कुछ चली हैं और कुछ नहीं, लेकिन यह भी सच है कि हर जेनरेशन में मेन लीड कलाकारों में मुश्किल से चुनिंदा ऐक्टर ही स्वीकारे जाते हैं और मैं खुद को लकी मानता हूं कि मैं उन ऐक्टर्स में हूं। ऐसा कोई भी सुपर स्टार नहीं रहा, जिसने जितनी फिल्में की हों, वे सब सुपर हिट रही हों। आजकल तो एक ही फ्राइडे में लोगों का करियर बन और बिगड़ रहा है। मैं अपनी आनेवाली फिल्मों के लाइन अप को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। ‘जबरिया जोड़ी’ के बाद ‘मरजांवा’ और ‘शेरशाह’ जैसी फिल्में हैं।”
सिद्धार्थ ने कहा कि फिल्म मरजांवा एक लार्जर देन लाइफ फिल्म होगी। इसमें रितेश देशमुख, तारा सुतारिया, रवि किशन, नासिर सर जैसे कई कलाकार हैं। यह एक ऐक्शन ऑरिएंटेड फिल्म है, लेकिन डार्क नहीं है। इसमें कमाल की डायलॉगबाजी होगी।