एक्ट्रेस से पॉलीटिशयन बनी उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की टिकट पर उत्तरी मुंबई लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उर्मिला ने कहा कि मेरी राजनीतिक और सामाजिक संवेदनाएं बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए हैं, लेकिन मुंबई कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति की वजह मैं ऐसा कर नहीं पा रही हूं।
उर्मिला ने कहा कि मैं कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकी हूं। मैंने तब इस्तीफा के बारे में सोचना शुरू कर दिया जब मेरे बार-बार कोशिशों के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया। मुंबई कांग्रेस के प्रमुख मिलिंद देवड़ा को पत्र लिखा था और बाद में मेरे पत्र को लीक कर दिया गया जो कि गोपनीय था।
उर्मिला ने पहले कहा था कि सक्रिय राजनीति में यह मेरा पहला क़दम है। मैं राजनीति में ग्लैमर के कारण नहीं आई हूं। मैं विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हूं। आपको बता दें कि मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर का कोई जादू नहीं चल पाया था। उन्हें बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने हराया था। इस सीट पर 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।