कोच्चि। मलयालम अभिनेत्री हमला मामले में अभिनेता दिलीप सोमवार को केरल उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को साढ़े दस बजे अपने तीन मोबाइल फोन बंद लिफाफे में सौंपेंगे।
फोरेंसिक जांच के लिए मुंबई भेजे गए अभिनेता के तीन फोन आज शाम यहां वापस लाए जाएंगे। अन्य दो आरोपियों के तीन मोबाइल फोन कल कोर्ट को सौंपे जाएंगे।
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पी गोपीनाथ ने शनिवार को दिलीप और अन्य आरोपियों को 2017 के अभिनेत्री यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को कथित रूप से धमकाने के एक नए मामले के संबंध में अपने मोबाइल फोन रजिस्ट्रार जनरल को सौंपने का निर्देश दिए थे।
सूत्रों ने बताया कि अभिनेता के भाई अनूप के दो फोन और उनके बहनोई टीएन सूरज का एक फोन कल अदालत को सौंपा जाएगा हालांकि अभिनेता ने फोन सौपने के लिए तीन दिन का समय मांगा था लेकिन अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर केवल दो दिन का समय दिया।
अभिनेता यह कहते हुए फोन देने से हिचकिचा रहे थे कि फोन से उनकी पूर्व पत्नी और वकील के साथ उनकी निजी बातचीत हुई थी। अभिनेता की अग्रिम जमानत याचिका पर दो फरवरी को सुनवाई होगी।