Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बनीं KhelPlay Rummy का चेहरा - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बनीं KhelPlay Rummy का चेहरा

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बनीं KhelPlay Rummy का चेहरा

0
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बनीं KhelPlay Rummy का चेहरा
Actress Kajal Aggarwal became the face of the khelplay Rummy
Actress Kajal Aggarwal became the face of the khelplay Rummy
Actress Kajal Aggarwal became the face of the khelplay Rummy

नई दिल्ली। ऑनलाइन रमी (Rummy) के नियमों और खेल की रुझान को बदलने वाले ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म खेलप्ले रमी (KhelPlay Rummy) ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री काजल अग्रवाल से जुड़ कर उन्हें अपने ब्राण्ड का चेहरा बनाया है।

काजल मस्ती और सफलता दोनों की मिसाल हैं। खेलप्ले रमी की दूरदृष्टि सामने रखने के लिए काजल सुंदर विकल्प हैं। काजल की रमी के खेल में वजह से दोनों पक्षों का यह बेजोड़ मेल होगा।

इस करार पर चैतन्य सालुंके, मार्केटिंग प्रमुख खेल ग्रुप ने कहा कि काजल का हमारे ब्राण्ड का चेहरा बनना बहुत खुशी की बात है क्योंकि इससे हमारे ब्राण्ड और इस खेल के बारे में अधिक से अधिक लोग जानेंगे।

इसके अतिरिक्त इस करार से लोग रमी से जुड़ेंगे और यह जानेंगे कि यह कौशल का खेल है जिसमें मस्ती और रोमांच भी है। हम भारत में रमी के पायनियर हैं और खेलप्ले रमी के रोमांचक प्लेटफॉर्म पर अधिक से अधिक यूजरों का स्वागत करते हैं।

काजल अग्रवाल को रमी खेलना बहुत पसंद है। उनकी सोच और लक्ष्य खेलप्ले रमी की विचारधारा से मिलती है। खेलप्ले रमी का चेहरा बनने पर स्वयं काजल ने कहा, “एक आम भारतीय की तरह मैं भी मनोरंजन के लिए रमी खेलती हूं। मुझे खेलप्ले रमी का आधिकारिक तौर पर हिस्सा बनने की बेहद खुशी है क्योंकि यह भारत में आनलाइन रमी की प्रमुख कम्पनियों में एक है।

केपीआर की पहल से भारत आनलाइन गेमिंग का हिस्सा बनेगा जो आज ज़रूरी है। लोग डिजिटल दुनिया में रमी का आनंद ले पाएंगे। भारत में रमी का बढ़ता जुनून देख कर मैं दंग हूं। केपीआर की इस पहल से आज की पीढ़ी डिजिटल माध्यम से इस गेम में दिलचस्पी लेगी।

भारत की आनलाइन इंडस्ट्री का 2023 तक राजस्व 11,900 करोड़ रुपए होने की रिपोर्ट है और केपीएमजी रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में 22 प्रतिशत सीएजीआर की दर से यह तेजी से बढ़ रही है। इसमें और तेजी लाने के मकसद से खेलप्ले रमी ने 30 लाख यूजरों का डाटाबेस तैयार किया है और सदैव खिलाड़ियों की दिलचस्पी बनाए रखने के प्रयास में रहा है।