मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हसन लॉकडाउन के कारण घर में रहकर फ्रस्टेशन फील कर रही है। कोरोना की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस अपने-अपने घरों में हैं। इस समय श्रुति हासन खुद को जानने की कोशिश कर रही हैं।
श्रुति ने कहा कि घर में रहने के दौरान उन्हें फ्रस्टेशन जैसा भी फील हो रहा है। श्रुति ने कहा कि फ्रस्टेट करने वाली फीलिंग आती है लेकिन हम जो एक काम कर सकते हैं, वह है घर में ही रहना।सभी दिन अच्छे नहीं होते हैं, कुछ दिन सुबह उठती हूं तो फ्रस्टेट होती हूं लेकिन फिर सोचती हूं कि मुझे पॉजिटिव रहना है। मैं कई लोगों के बारे में सोचती हूं फिर लगता है कि मेरे पास घर है, खाना है।
श्रुति हसन ने बताया कि क्वरंटाइन में कैसे वह आध्यात्मिक चीजों से जुड़ीं। उन्होंने कहा कि मैं इस जगह को पाने के लिए काफी लंबे समय से काम कर रही हूं। मेरे पिता ने मुझे किसी दोस्त की तरह सलाह दी। एक समय था जब मैं इधर-उधर भाग रही थी। कुछ ऐसी आदतें हैं जिन्हें मैं बदलना चाहती थी। इस क्वरंटाइन के समय में मैं खुद से प्यार करने के बारे में जान रही हूं। मेरा खाने के साथ कनेक्शन काफी गहरा हो गया है।
ये भी पढें
लॉकडाउन खत्म होने के बाद दुबई की यात्रा करना चाहती हैं जरीन खान
क्वारेंटाइन टाइम रसोई में बिता रही हैं जार्जिया एंड्रियानी
कोरोना से जंग जीतने के लिये घर पर रहना जरूरी :दिशा पटानी
क्राइम थ्रिलर में काम करेंगी बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू!
लॉकडाउन में फ्रस्टेशन फील कर रही है एक्ट्रेस श्रुति हसन
डेलीवेज वर्कर्स के परिवार को मदद कर रही परिणीति चोपडा