स्पोर्ट्स डेस्क भारतीय टेस्ट टीम में इन दिनों सलामी बल्लेबाज को लेकर टेंशन चल रही है। टीम इंडिया सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल, शिखर धवन, मुरली विजय के अलावा कई और खिलाड़ियों को आजमा चुकी है। लेकिन भारतीय टीम को टेस्ट टीम के सफल सलामी बल्लेबाज नहीं मिले हैं। वहीं अब सबकी नजरें रोहित शर्मा पर है।
ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि केएल राहुल के असफलता को देखते हुए भारतीय टीम को टेस्ट टीम में बदलाव करना चाहिए। गिलक्रिस्ट ने बताया है कि रोहित शर्मा टेस्ट में एक सफल सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं, क्योंकि वो वनडे और टी20 के अच्छे खिलाडी है।
गिलक्रिस्ट ने कहा है, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि रोहित टेस्ट क्रिकेट में सफल ओपनर नहीं बन सकते। रोहित भारत के लिए अच्छी ओपनिंग कर सकता है। हालांकि, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में थोड़ा कठिन होगा।” वहीं भारतीय चयनकर्ता भी रोहित शर्मा को टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाने पर विचार कर रही है।