दुबई। भारतीय मूल के अडानी समूह ने यूएई की फ्रेंचाइज़ टी-20 लीग में एक टीम ख़रीद ली है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
ईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि अडानी समूह के एक पक्ष अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने फ्रेंचाइज़ क्रिकेट में पहला कदम रखते हुए यूएई की टी-20 लीग में एक टीम के स्वामित्व और संचालन के अधिकार खरीद लिए हैं।
यूएई टी-20 लीग में छह फ्रेंचाइज़ टीमें 34-मैच की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में दुनियाभर के बड़े क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।
यूएई की टी-20 लीग के अध्यक्ष खालिद अल ज़रूनी ने कहा कि फ्रैंचाइज़ी टीम के मालिक के रूप में यूएई की टी20 लीग के साथ अडानी ग्रुप के जुड़ाव की घोषणा करना हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह अधिग्रहण उन कॉरपोरेट्स के समूह में पूरी तरह से फिट बैठता है, जिन्होंने लीग में फ्रैंचाइज़ी टीम के अधिकार पहले ही हासिल कर लिए हैं।
ईसीबी ने यह भी कहा कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों में से एक जीएमआर ग्रुप ने भी फ्रेंचाइजी-आधारित लीग में एक-एक टीम के अधिकार ख़रीदे हैं।