नई दिल्ली। अडानी विलमार ग्रुप के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंगशु मलिक ने कहा है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर बने रहेंगे।
गांगुली अडानी ग्रुप के फूड तेल का विज्ञापन करते हैं लेकिन शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ने और हल्का दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आने के बाद टीवी पर उनका विज्ञापन नहीं दिखाया जा रहा था। गांगुली को इसके बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें बुधवार को छुट्टी मिलेगी।
मलिक ने कहा कि राइसब्रान तेल दुनिया का सबसे स्वस्थ तेल है और यह खराब कोलेसट्रॉल को घटाता है तथा लिपिड प्रोफाइल में सुधार लाता है। गांगुली हमारे ब्रांड एम्बेसेडर हैं और राइसब्रान तेल का विज्ञापन करते हैं। यह तेल कोई दवाई नहीं बल्कि खाना बनाने का तेल है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न कारकों के कारण लोगों को दिल का रोग हो सकता है। हम आगे भी गांगुली के साथ काम करते रहेंगे और वह हमारे ब्रांड एम्बेसेडर बने रहेंगे। हमने कुछ समय के लिए टीवी विज्ञापन से ब्रेक लिया है और गांगुली के स्वस्थ होने के बाद हम उनके साथ बैठकर आगे की बात करेंगे। यह अप्रिय घटना है और किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि गांगुली को शनिवार को अपने निवास पर जिम करने के दौरान सीने में दर्द उठा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी गहन चिकित्सा की गई जिसमें पता चला कि उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा है और उनकी धमनियों में तीन ब्लॉकेज है।
वुडलैंड्स हॉस्पिटल की सीईओ रुपाली बासु ने हालांकि बताया कि गांगुली की सेहत में सुधार हुआ है और वह स्वस्थ हैं तथा उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम की सलाह के बाद गांगुली को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी देने का फैसला किया गया है।