नई दिल्ली/जयपुर। सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) ने 200 करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले में आदर्श ग्रुप ऑफ कंपनीज के तीन प्रवर्तकों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने बताया कि एसएफआईओ ने आज शाम मुकेश मोदी, राहुल मोदी और विवेक हरिव्यासी को गिरफ्तार किया है। तीनों आदर्श ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रवर्तक हैं। इन पर 200 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप है।
सूत्रों के अनुसार इन कंपनियों तथा अन्य इकाइयों ने मुकेश मोदी के परिवार की अहमदाबाद स्थित कंपनी आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड से बड़े ऋण लिए थे।